Bihar News: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मंगलवार को कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार का एक मात्र मकसद बेरोजगारी दूर करना है. इसी लक्ष्य के तहत बिहार के युवाओं को दिवाली पर नौकरी मिली है. दिवाली पर बिहार सहित देश के युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को रोजगार मेले में 51 हजार नौजवानों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौपे. पटना में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बिहार के युवाओं को रोजगार मेले में सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौपे. इस दौरान ललन सिंह ने लालू-राबड़ी शासनकाल की याद दिलाते हुए तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया.
ललन सिंह ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में नौकरी भी दी जा रही है और रोजगार सृजन भी हो रहा है. इससे देश स्तर पर बड़ी संख्या में युवाओं को नौकरी मिल रही है. रोजगार मेले में बिहार के 217 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. रोजगार सृजन के क्षेत्र में नए नए अवसर आए हैं. इससे आत्मनिर्भर और विकसित भारत बन रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राज्य में लाखों नौकरियां दे रहे हैं. 2.25 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सीएम नीतीश ने दिया है. इसी तरह से पुलिस सेवा में बड़े स्तर पर नौकरी दी गई है. उन्होंने कहा कि बिहार में अगले कुछ समय में 12 लाख नौकरी देने का सीएम नीतीश का लक्ष्य है.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए ललन सिंह ने कहा कि जो लोग आजकल नौकरी दी बातें करते हैं. उन्हें अपने माता-पिता से पूछना चाहिए कि 15 साल के शासनकाल में उन्होंने कितनी नौकरियां दी. तेजस्वी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि जब वे सीएम नीतीश के नेतृत्व में काम कर रहे थे तब उनकी आवाज नहीं निकलती थी. अब वे दावा नौकरी देने का करते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में 12 लाख लोगों को नौकरियां दी जाएँगी.
दरअसल, पीएम मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देश के 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया. इसे लेकर उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में 51 हजार नौजवानों को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंप कर हर्ष की अनुभूति हो रही है। राष्ट्र निर्माण में कदम रखने वाले सभी युवाओं को ढेर सारी शुभकामनाएं।
अभिजीत की रिपोर्ट