PATNA : लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव वैसे तो विंदास स्वभाव के हैं. प्यार आया तो मुस्कुराते हुए बता देते है, गुस्सा आया तो कैमरे की परवाह नहीं करते, जो बोलना है सो बोल देते हैं. इन दिनों उनका सारा फोकस हसनपुर विधानसभा क्षेत्र पर है. क्योंकि अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. इस बार वो चाहते हैं कि बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज करे. इस बीच तेजप्रताप यादव को लेकर बड़ी खबर आ रही है. तेजप्रताप यादव को मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया. जिसकी शिकायत थाने में की गई है.
जानकारी के मुताबिक पटना के सचिवालय थाने तेजप्रताप यादव की तरफ से प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. जिसमें भागलपुर के रहने वाले डॉ आर्यन नाम के शख्स पर आरोप लगाया गया कि वो तेजप्रताप यादव के नाम पर पैसे की उगाही कर रहा है.
शिकायत के मुताबिक तेजप्रताप यादव ने बताया है कि भागलुपर में कार्यक्रम की झुठी जानकारी के बैनर पोस्टर के माध्यम से लगाकर लगातार बदनाम कर रहा है. जबकि तेजप्रताप यादव का किसी भी तरह का कोई कार्यक्रम या प्रोग्राम नहीं है. यह व्यक्ति पहले से ही तेजप्रताप यादव के नाम पर काफी फ्रॉड कर चुका है. कई लोगों से पैसे भी ले चुका है. इसकी वजह से तेजप्रताप यादव काफी ज्यादा आहत और मानसिक तनाव में है.
देबांशु प्रभात की रिपोर्ट