Bihar Politics: बधाई या बद्दुआ ! शिफ्ट करते ही सम्राट चौधरी के कथित ‘अपशकुनी’ बंगले में पहुंचे सीएम नीतीश, कहा-अच्छा हुआ आप यहाँ आ गए

CM Nitish reached Samrat residence

Bihar Politics: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आज यानी शनिवार को पांच देश रत्न मार्ग स्थित उपमुख्यमंत्री के सरकारी बंगाले में गृह प्रेवश कर लिया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उपमुख्यमंत्री के लिए आवंटित सरकारी आवास में गृह प्रवेश किया। जिसके बाद उनके आवास पर सीएम नीतीश सहित एनडीए के तमाम नेता पहुंचे। इस दौरान सीएम नीतीश ने सम्राट चौधरी से कहा कि अच्छा हुआ आप यहां आ गए।

दरअसल, सीएम नीतीश पांच देश रत्न आवास पहुंचे। जहां सम्राट चौधरी ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान सीएम नीतीश के साथ मंत्री अशोक चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी मौजूद थे। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर भी सम्राट चौधरी के आवास पर उन्हें बधाई देने पहुंचे। 

NIHER

वहीं इस दौरान सीएम ने सम्राट चौधरी से हंसते हुए कहा कि अच्छा हुआ कि आप यहां आ गए...। बता दें कि, सम्राट चौधरी ने आज पांच देश रत्न मार्ग स्थिति सरकारी आवास में शिफ्ट हो गए हैं। इस आवास में पहले तेजस्वी यादव रहते थे। वहीं कुछ दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने बंगला खाली किया था। वहीं अब आज सम्राट चौधरी ने इस बंगला में गृह प्रवेश किया है। 

Nsmch


वहीं गृह प्रवेश के दौरान सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने आवास में प्रवेश करते ही कहा है कि, वो दुबारा डिप्टी सीएम नहीं बनना चाहते हैं। दरअसल, सम्राट चौधरी से सवाल किया गया कि जो भी इस बंगले में आता है उसका करियर खत्म हो जाती है क्या आपको भी लगता है कि आप दुबारा डिप्टी सीएम बन पाएंगे। इस सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि नहीं बनना है भाई दुबारा डिप्टी सीएम...माफ करिए...। वहीं सम्राट चौधरी ने ये भी कहा कि, हमारे पिता ने हमें घर दिया है। छोटा है लेकिन वहां हमारे माता-पिताजी के आशीर्वाद से घर हैं हम उसी घर में रहेंगे। इस आवास से जनता के लिए यानी केवल सरकारी काम काज करेंगे।    

पटना से नरोत्तम की रिपोर्ट