Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महाष्टमी के दिन सुबह सुबह पटनासिटी के अगमकुआँ स्थित शीतला माता के मंदिर पहुंचे। सीएम नीतीश ने यहां शीतला माता की पूजा-अर्चना की। बता दें कि, सीएम नीतीश 2005 में जब सूबे के मुख्यमंत्री बने थे तब से ही वो महाष्टमी के दिन शीतला माता के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना करते हैं। सीएम नीतीश शीतला माता के साथ बड़ी पटन देवी, छोटी पटन देवी में भी महागौरी की पूजा-अर्चना की।
सीएम नीतीश लगातार 18वीं साल शीतला माता मंदिर पहुंचे। बता दें कि, शीतला माता मंदिर पटना के सबसे पुराने देवी मंदिरों में एक है। इस मंदिर और यहां स्थिर कुएं को लेकर कई प्रकार की लोक मान्यता और दंत कथाएं हैं। नवरात्री के दौरान यहां हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और देवी की पूजा करते हैं। ऐसे में सीएम नीतीश भी यहां देवी की पूजा करने आते हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र के अष्टमी दिन के समय आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह सुबह पटना के शक्तिपीठों में माता के दर्शन के लिए पहुँच गए।
इस दौरान मुख्यमंत्री सबसे पहले अगमकुआं स्थित शीतला मंदिर में माता शीतला की पूजा अर्चना की। फिर वहां से निकलने के बाद मुख्यमंत्री सीधे बड़ी पटनदेवी पहुँचे। जहां उन्होंने माता पटनदेवी की पूजा अर्चना की, ठीक इसी तरह छोटी पटनदेवी और फिर मारूफगंज की बड़ी देवीजी की दर्शन कर सीएम नीतीश ने माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की। साथ ही मुख्यमंत्री ने बिहार के लोगों को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने देश में अमन चैन की कामना की।
बता दें कि, बीते दिन महासप्तमी पर्व के अवसर पर सीएम नीतीश दुर्गा पूजा समिति, खाजपुरा तथा श्री श्री दुर्गा पूजा समिति, दुर्गा आश्रम शेखपुरा, पटना के पंडाल में माँ दुर्गा की पूजा अर्चना की तथा राज्य में सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की थी। वहीं आज सीएम नीतीश ने शीतला माता मंदिर के साथ बड़ी पटन देवी, छोटी पटन देवी और मारूफगंज की बड़ी देवीजी की पूजा-अर्चना की।
पटना से रजनिश की रिपोर्ट