Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर है। सूबे में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद तेजस्वी लगातार सीएम नीतीश और उनकी पार्टी पर शराब बेचने की और शराब माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं। एक बार फिर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में अब सीएम नीतीश का समय खत्म हो गया है। सीएम से बिहार संभल नहीं रहा है।
बिना तथ्य के झूठ बोलते हैं एनडीए के नेता
दरअसल, तेजस्वी यादव झारखंड से आने के बाद राजद कार्यालय में बड़ी बैठक कर रहे हैं। वहीं बैठक के पहले तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बड़ा हमला बोला है। तेजस्वी यादव से जब सवाल किया गया कि जहरीली शराब से बिहार में मौत हो रही है वहीं सरकार इसके खिलाफ कुछ नहीं कह रही विपक्ष पर ही हमलावर है तो तेजस्वी यादव ने इसको लेकर कहा कि, ये लोग बयान देने में माहिर है। बिना तथ्य के झूठ बोले बिना इन लोगों से रहा नहीं जाता। इनलोगों का सच से कोई वास्ता नहीं है।
नीतीश कुमार के सीएम बनने के बाद सबसे ज्यादा खुली शराब की दुकान
तेजस्वी ने कहा कि, 20 साल से लगातार ये लोग राज कर रहे हैं। लगातार जब से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हैं तब से बिहार में सबसे ज्यादा शराब की दुकान खुली है। पंचायत पंचायत में शराब की दुकान खोली गई है। अब शराबबंदी हुई है तो लगातार लोग जहरीली शराब से मारे जा रहे हैं। छपरा हो, महाराजगंज हो, गोपालगंज हो या मुजफ्फरपुर हो हर जगह जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं। लेकिन सीएम नीतीश या उनके पार्टी के द्वारा एक बार भी संवेदना नहीं वक्त की गई है।
सीएम नीतीश का समय समाप्त
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, मरने वाले बिहार के लोग है, गरीब लोग है, लेकिन सरकार जो है कार्रवाई नहीं कर रही है। तेजस्वी यादव ने एक बार फिर दावा किया है कि बिहार सरकार ही शराब बेचवाने का काम कर रही है। माफियाओं और कारोबारियों को संरक्षण दे रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि, सीएम नीतीश का समय खत्म हो गया है। उनसे अब बिहार संभल नहीं रहा है। तो पूरी तरीके से लॉ एंड ऑर्डर देखें तो बिहार पूरी तरीके से हासिए पर है।
पटना से रंजन की रिपोर्ट