Bihar Politics: बिहार विधान परिषद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। लेकिन इसी बीच तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है। एक बार फिर उनके करीबी ने पाला बदल लिया है। राबड़ी देवी के सामने ही एमएलसी ने जदयू का समर्थन दे दिया है वो सभापति से अनुमति मांग कर जदयू के पक्ष में बैठ गए। दरअसल, यह मामला विधान परिषद के तीसरे दिन है।
जदयू के पक्ष में बैठे
बुधवार को शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन के कार्यवाही के बीच निर्दलीय एमएलसी अशोक कुमार सदन में जदयू की तरफ से हिस्सा लिया। उन्होंने सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले सभापति अवधेश नारायण सिंह को पत्र लिखा और जदयू के पक्ष में बैठने की अनुमति मांगी। सभापति ने उनकी अनुमति को स्वीकार कर ली। जिसके बाद निर्दलीय विधायक जदयू के पक्ष में बैठ गए।
सरकार का किया समर्थन
वहीं तीसरे दिन के कार्यवाही के दौरान निर्दलीय एमएलसी अशोक कुमार उद्योग, शिक्षा, राजस्व, पर्यटन, नगर विकास सहित कई मुद्दों पर सरकार का समर्थन किया। बता दें कि निर्दलीय एमएलसी के पाला बदलने से तेजस्वी यादव को बड़ा झटका लगा है। मालूम हो कि अशोक कुमार नवादा से राजद नेता राजबल्लभ यादव के भतीजे हैं। राजद नेता के भतीजे ने राबड़ी देवी के सामने पाला बदलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि राजबल्लभ यादव के परिवार में टूट हो गई।
राजद को लगा बड़ा झटका
बता दें कि अशोक कुमार स्थानीय निकाय प्रतिनिधि के चुनाव में राजद से टिकट मांग रहे थे। लेकिन राजद ने उन्हें टिकट न देकर श्रवण कुशवाहा को टिकट दिया। जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और राजद के कैंडिडेट को हराकर 2022 में स्थानीय निकाय सीट से विधान परिषद पहुंचे। वहीं अब निर्दलीय प्रत्याशी जदयू को अपना समर्थन दिए हैं।