बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Politics: जदयू कराती है दंगा फसाद...सुनते ही भड़के संजय झा, तेजस्वी से कहा पहले इन सवालों को दीजिए जवाब

Bihar Politics: संजय झा ने कहा कि, मुख्यमंत्री जी के शासन का ट्रैक रिकॉर्ड निकाल कर देख लीजिए। 19 साल में एक बार भी बिहार में कर्फ्यू नहीं लगा साधारण बात नहीं है और दंगा फसाद बिहार में नीतीश कुमार के रहते कभी नहीं हो सकता।

bihar politics
Sanjay Jha angry on Tejashwi Yadav- फोटो : Reporter

PATNA: बिहार विधानसभा उपचुनाव को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है। 13 नवंबर को बिहार के चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होना है। इसी बीच सीएम नीतीश ने 28 अक्टूबर को बड़ी बैठक बुलाई है। सीएम नीतीश ने एनडीए की बड़ी बैठक बुलाई है। बैठक में एनडीए के सभी नेता शामिल होंगे और विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे। वहीं इस बैठक को लेकर सीएम नीतीश के करीबी नेता और राज्यसभा सांसद संजय झा ने बड़ा बयान दिया है। 

एनडीए की बैठक कल

संजय झा ने बताया है कि 28 अक्टूबर यानी कल सीएम नीतीश ने क्यों बैठक बुलाई है। संजय झा ने कहा कि, कल सीएम नीतीश के नेतृत्व में सीएम आवास पर एनडीए की बड़ी बैठक होने वाली है। इस बैठक में एनडीए के सभी जिलाध्यक्ष शामिल होंगे। बैठक में 2025 के चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी। 

सीएम नीतीश के राज में नहीं हुआ दंगा फसाद

बता दें कि, इन दिनों तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर हमलावर हैं तेजस्वी ने हाल ही में  बयान दिया है कि बिहार में कोई दंगा फसाद होगा तो सीएम नीतीश कुमार की वजह से होगा। इसको लेकर संजय झा ने कहा कि,  मुख्यमंत्री जी के शासन का ट्रैक रिकॉर्ड निकाल कर देख लीजिए। 19 साल में एक बार भी बिहार में कर्फ्यू नहीं लगा साधारण बात नहीं है और दंगा फसाद बिहार में नीतीश कुमार के रहते कभी नहीं हो सकता।


तेजस्वी यादव दें जवाब

संजय झा ने कहा कि, तेजस्वी को जवाब देना चाहिए कि जो दंगा फसाद करने वाले लोग थे जिनका वोट लेते हैं 89 में भागलपुर दंगा हुआ उनके दंगाइयों को क्यों सम्मानित करते रहे क्यों सजा नहीं दिलवाएं क्यों इंतजार इनको करना पड़ा। नीतीश कुमार के सरकार में उनको सजा मिले जो विक्टिम थे उनको मुआवजा मिला।

ईशान की पिता के आने से मिली मजबूती

वहीं ईशान किशन के पिता ई. प्रवण पांडे ने आज जदयू दफ्तर में जदयू का दामन थाम लिया है। जिसको लेकर संजय झा ने कहा कि, प्रणव पांडे ने जदयू और सीएम नीतीश के प्रति अपना आस्था दिखाया है। पहले से ही वो जदयू से जुड़े थे लेकिन वो बिजी हो गए थे अब फ्री हैं तो जदयब को मजबूती दिलाने के लिए एक बार फिर हमारे साथ आ गए हैं।   

पटना से अभिजीत की रिपोर्ट 

Editor's Picks