PATNA : बिहार सरकार के प्रावैधिकी एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डॉक्टर संतोष कुमार सुमन ने महाराष्ट्र-झारखंड के विधानसभा चुनाव और बिहार विधानसभा की इमामगंज सहित चार सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आने से पहले पूरे आत्मविश्वास के साथ दावा किया कि दोनों राज्यों में एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हरियाणा की तरह एनडीए की शानदार वापसी होगी और झारखंड को हेमंत सोरेन की भ्रष्ट सरकार से मुक्ति मिलेगी।
डॉक्टर सुमन ने कहा कि बिहार में उपचुनाव वाले चारों क्षेत्रों में जनता राजद और इंडी गठबंधन को सबक सिखायेगी। कल आने वाला मिनी जनादेश चुनाव में धनबल और जाति-विशेष की गुंडई पर उतारू लोगों का साथ लेने वाले राजद के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को जमीनी हकीकत बताने वाला होगा।
उन्होंने कहा कि लाखों लोगों को सरकारी नौकरी देने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम का झूठा श्रेय लेने और अनर्गल आरोपों का गुब्बारा फूटने वाला है। तेजस्वी यादव ने अपने कार्यकर्त्ताओं के गमछे उतरवाए, अब उनकी टोपी भी उतरने वाली है। डॉक्टर सुमन ने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यों से लोगों का जीवन बेहतर हुआ। गरीबों-दलितों और पिछड़े समुदाय का एनडीए पर भरोसा लगातार बढा है, इसलिए यह उपचुनाव हम 4-0 से जीतेंगे।
उन्होंने कहा कि इमामगंज के लोगों ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर की प्रत्याशी दीपा मांझी को झोली भर कर आशीर्वाद दिया है। उनकी और सभी एनडीए उम्मीदवारों की विजय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के हाथ को मजबूत करेगी।