Bihar Politics: बिहार की सियासत इन दिनों सातवें आसमान पर हैं। इसी बीच बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा है कि राजद के कई नेता शराब पीते हैं। जिसका लिस्ट विभाग के पास है। साथ ही वीडियो भी मौजूद है सरकार जल्द इसका खुलासा करेगी। वहीं दिलीप जायसावल के इस बयान पर राजद सांसद मीसा भारती ने पलटवार किया है। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश से बड़ा सवाल पूछ लिया है।
पीएम मोदी सीएम नीतीश दें जवाब
दरअसल, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा था कि इंडिया गठबंधन के नेता शराब बेचते हैं और पीते हैं इसका सबूत वीडियो के तौर पर हमारे पास है सब जारी कर देंगे। इसपर सांसद मीसा भारती ने कहा कि हम क्या बोले उनलोगों के पास अब यहीं काम बचा है। बिहार के विकास का कोई मुद्दा नहीं है। इस लिए वीडियो बनाते हैं गली-गली घूम करके नेताओं का वीडियो बनाते हैं। यह प्रधानमंत्री जी को जाकर बताना चाहिए बताइए हमारी डबल इंजन की सरकार है। बिहार में पूरी तरीके से संपूर्ण बैन लगा हुआ है फिर भी जहरीली शराब से लोग मर रहे हैं। आए दिन बिहार में शराब बिक रहा है। थाने में चले जाइए लॉ एंड ऑर्डर में सिचुएशन देखा जाएगा। शराब के मैटर पर ही लोग दिनभर बस यही कांड होता है। आज पकड़े गए आज छोड़ा गया यह सिचुएशन देश के प्रधानमंत्री को देखना चाहिए क्योंकि बिहार में एनडीए की सरकार है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देखना चाहिए।
प्रधानमंत्री कब पूरा करेंगे अपना वादा
वहीं देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों यह कहा था कि कांग्रेस जो वादा करती है वह पूरा नहीं करती। इस पर संसद मीसा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री का एक ही काम है विपक्ष जब सत्ता से प्रश्न पूछे तो उसका जवाब नहीं देना उस पर ही बयान दे देना। जनता से जुड़े हुए मुद्दे पर जब हम लोग प्रश्न पूछते हैं तो उनको लगता है कि विपक्ष क्यों सवाल पूछ रहा है। प्रधानमंत्री जी जो जनता से उन्होंने वादे किए हैं दो टर्म देश की जनता ने दिया और यह तीसरा टर्म है। उन वादों को कब पूरा करेंगे। जो दो टर्म में देश के लोगों से जो वादा उन्होंने किया था खास तौर पर मैं बिहार से हूं और बिहार के लिए जो उन्होंने वादा किया था जो बंद पड़ी चीनी मिले हैं उसको खुलवाने कब आएंगे और इस चीनी मिल से चाय कब पियेंगे। क्या प्रधानमंत्री जी बिहार के जनता को बताएंगे डायबिटीज हो गया है क्या चीनी मिल खुलेगी कि नहीं खुलेगी और कब चाय पियेंगे? प्रधानमंत्री जी को बताना चाहिए बिहार में 20 वर्षों से डबल इंजन की सरकार है कितनी फैक्ट्रियां बिहार में लगी है। कोई इस पर जवाब नहीं देता है यह सब बातें सिर्फ बोलने से प्रधानमंत्री जी को शोभा नहीं देता है। दूसरा यह सब बात करने से देश और बिहार की जनता को कोई फायदा नहीं पहुंच रहा है।
बिहार के चारों सीट पर होगा महागठबंधन का कब्जा
बता दें कि, बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव होने हैं और देश के दो राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं इस पर संसद मीसा भारती ने कहा कि सब जगह चुनाव चल रहा है। सभी दल के नेता यही कह रहे होंगे कि हम लोग अच्छा कर रहे हैं हम लोग सारी सीट जीत रहे हैं। यह हम सिर्फ कहने के लिए नहीं बोल रहे हैं हम लोग जनता के मुद्दे पर जनता के बीच जा रहे हैं हमें पूरा विश्वास है कि इंडिया गठबंधन की जीत होगी जहां पर भी चुनाव हो रहा है।
महिला पर टिप्पणी करना गलत
अरविंद सावंत कांग्रेस नेता ने शिवसेना के उम्मीदवार शाइना एनसी के ऊपर अभद्र टिप्पणी की थी जिस पर मीसा भारती ने कहा कि मैंने बयान ना सुना है और ना देखा है। आप लोगों के माध्यम से ही रहा है बार-बार मैंने पहले भी कहा था इस तरह का जो बयान आता है, हम यही कहेंगे देश के किसी भी दल की महिला हो, किसी वर्ग की महिला हो, किसी समाज की महिला हो, उनके प्रति अपशब्द नहीं बोलना चाहिए गलत व्यवहार नहीं करना चाहिए। हम इसी कड़ी निंदा करते हैं।
झारखंड में बनेगी महागठबंधन की सरकार
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार बनेगी। इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह सिर्फ बोलते हैं बोलने दीजिए। इसको लेकर संसद मीसा भारती ने कहा कि क्या भाषण में प्रधानमंत्री जाते हैं तो क्या बोलते हैं कि हम नहीं जीत रहे हैं, राष्ट्रीय जनता दल जीत रहा है। हर एक दल के नेता अपने उम्मीदवार होते हैं उनके बारे में बताते हैं क्या काम करने वाले हैं जनता के लिए। चुनाव में जनता मालिक होती है जनता को सोच विचार करना होगा। प्रधानमंत्री जो 15 वर्ष में जो वादे किए थे कितना वादा उन्होंने पूरा किया है। तेजस्वी यादव को देख लीजिए झारखंड से यूपी तक के लोगों को बिहार में नौकरी मिली। तेजस्वी ने जो वादा लोगों से किया था सरकारी नौकरी देने का उसने करके दिखाया है। जनता में विश्वास है इसका नतीजा बार-बार हम यही कह रहे हैं जनता के मुद्दों के साथ चुनाव में हम हैं जीत हमारी सुनिश्चित होगी।
सबको पार्टी बनाने का अधिकार
आरसीपी सिंह के नई पार्टी बनने पर संसद मीसा भारती ने कहा लोकतंत्र में सबको अधिकार है पार्टी बनाने का चुनाव आने वाला है। जेडीयू से आरसीपी सिंह जुड़े रहे हैं। फिर भारतीय जनता पार्टी में शामिल कराया गया था। इसका जवाब तो भारतीय जनता पार्टी को देना चाहिए था वह अभी तक चुप क्यों है।
बीजेपी विपक्ष पर लगाती है झूठा आरोप
जयंत पाटिल शरद पवार के पार्टी के महाराष्ट्र के अध्यक्ष उन्होंने कहा है कि 10 सालों से बीजेपी शरद पवार को धमका रही थी दवा बन रही थी यह कहा जा रहा था कि भाजपा के साथ आ जाइए इसपर मीसा भारती ने कहा हम लोग जितने विपक्ष के नेता हैं आप देखिए कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं विपक्ष के नेताओं के प्रति उनका कैसा रवैया रहा है। एलिगेशन लगाना ईडी सीबीआई भेजना और देखिए कि जिसके ऊपर एलिगेशन लगाया गया चला, उनकी पार्टी में चला गया।। हमारा दल छोड़कर के सिर्फ हमारे परिवार को छोड़कर के जितने लोग हैं सब उसमें शामिल है यह देश की जनता को देखना होगा।
बीजेपी-जदयू के साथ थे तब क्यों नहीं याद आया बिहार
प्रशांत किशोर पर संसद मीसा भारती ने कहा प्रशांत किशोर जब बीजेपी के साथ थे तो तरह-तरह का राय क्यों नहीं देते थे? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ थे तो क्यों नहीं रखे थे? आज क्यों उनको याद आ रहा है? खुद का जब फायदा होगा तो बिहार के बच्चों का भविष्य याद आता है। चुनाव आया है तब बिहार के बच्चों का याद आ रहा है। आपका बच्चा पढ़ना चाहिए तो क्यों नहीं बीजेपी से प्रश्न पूछ रहे हैं 20 साल से आप लोग हैं आपके लिए हम काम किए हैं कितने फैक्ट्रियां आप लगाया है।
पटना से रंजन की रिपोर्ट