बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Politics: एनडीए की बैठक खत्म, जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने सीएम का संदेश साफ साफ सुना दिया, अब JDU-BJP-LJPR नहीं होगा....

Bihar Politics: बिहार की सियासी हलचल तेज है। सीएम आवास पर हो रही एनडीए की बड़ी बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद सीएम नीतीश के खास मंत्री और जदयू एमएलसी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया है कि मीटिंग में क्या क्या हुआ।

NDA meeting
NDA MEETING- फोटो : Reporter

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए की बड़ी बैठकर खत्म हो गई है। बैठक खत्म होने के बाद सीएम नीतीश के करीबी नेता और जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने बताया है कि आखिरी एनडीए की बैठक में क्या क्या हुआ। नीरज कुमार ने बताया कि एनडीए के तमाम नेताओं के एकत्रित होने के पीछे की वजह क्या थी। नीरज कुमार ने कहा कि इस बैठक में एनडीए के सभी नेताओं ने एक संकल्प लिया है। 

एनडीए नेताओं ने लिया संकल्प

नीरज कुमार ने कहा कि, एनडीए के घटक दल के सम्मानित नेतागण, प्रदेश अध्यक्ष, कुछ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, इनकी उपस्थिति में सीएम नीतीश सहित दल के वरिष्ठतम नेताओं ने संबोधित किया और संकल्प लिया गया कि एनडीए एकजुट हैं और अपनी पहचान हम एनडीए के रुप में रखेंगे। 


अब BJP-JDU-LJPR नहीं 

नीरज कुमार ने कहा कि,  कार्यकर्ताओं को संदेश देना है कि अब जदयू, बीजेपी, लोजपा(रा), या हम नहीं बल्कि सब एनडीए हैं। उन्होंने कहा कि जिलास्तर पर औऱ पंचायत स्तर पर जाकर लोगों को बिहार सरकार की उपलब्धियां और जो केंद्र सरकार से विशेष सहायता राशि मिल रही है, बिहार की जो विकास यात्रा है इसे बताना है। 

ठगबंधन का करेंगे राजनीतिक पोस्टमार्टम

उन्होंने कहा कि, जो नए लोग हैं, उनको बिहार की प्रगति को बताना है। बिहार की स्थिति पहले क्या थी ये याद दिलाना है। बिहार कहां था और कहां पहुंचा ये बताना है। एक साल में चुनाव होना है, इसलिए हम नई चुनौतियों के साथ तैयार हैं। लोकसभा में हम लोगों ने 30 सीट जीता, हमारा लक्ष्य है कि हम 225 विधानसभा सीट जीतेंगे। महागठबंधन जो ठगबंधन है उसका राजनीति पोस्टमार्टम करेंगे। 

पटना से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks