Bihar Politics: बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड में चुनाव प्रचार का कल आखिरी दिन था। आखिरी दिन का चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद बिहार के नेता वापस लौट आए हैं। तेजस्वी यादव भी सुबह सुबह झारखंड से पटना लौट आए हैं। इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास बांटने काटने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को तय करना होगा कि वो कैसे देश का निर्माण करना चाहते हैं पीएम मोदी सभी के पीएम नहीं है यह दुख का विषय है।
झारखंड परिणाम से खिसक जाएगी बीजेपी की जमीन
वहीं राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सांसद औऱ वरिष्ठ नेता मनोज झा ने दावा किया है कि 23 तारीख को जब झारखंड का चुनाव परिणाम आएगा तो लोगों के(बीजेपी) पैर के नीचे की जमीन खिसक जाएगी। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने जो योजनाएं लाई हैं उसका बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है और इंतजार कीजिए 23 तारीख को बिहार के उपचुनाव का भी हम लोग यहां भी जीतेंगे। मनोज झा ने झारखंड और उपचुनाव में इंडिया गठबंधन के जीतने का दावा किया है।
पीएम मोदी सबके प्रधानमंत्री नहीं
चुनाव में बुर्का उठाकर मतदान देने वाले बयान पर मनोज झा ने कहा कि, पूरे देश में ऐसा माहौल चल रहा है। प्रधानमंत्री को देखना चाहिए कि वो किस तरह के देश का निर्माण कर रहे हैं। प्रधानमंत्री सबके प्रधानमंत्री नहीं हैं और यह दुख का विषय है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को बस काटने और बाटने के अलावा कुछ नहीं आता है।
पीएम के लिए अडानी से बड़ा कोई मित्र नहीं
उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग देश भर में जहर बो रहे हैं। लेकिन अब जहर का काट मिल गया है। जब 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा तो उनके पैर से जमीन खिसक जाएगी। वहीं पीएम मोदी को लेकर मनोज झा ने कहा कि नरेंद्र मोदी का अडानी के प्रति स्नेह देख लेने से पता चल जाएगा कि पीएम मोदी के लिए अडानी से बड़ा कोई मित्र नहीं है, उनकी खुद की पार्टी भी नहीं। केवल अडानी और अमित शाह हैं।