Bihar Politics: बिहार में बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा एम्स का शिलान्यास करने पहुंचे थे। पीएम के बिहार दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हमलावर हैं। तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर कहा कि ठीक हैं प्रधानमंत्री आए हैं तो आए क्या दिक्कत है। लेकिन पीएम मोदी आते हैं सीएम नीतीश मुलाकात करते हैं तो क्यों नहीं सीएम पीएम मोदी से कुछ काम करवा लेते हैं।
पीएम आ रहे हैं तो आए
दरअसल, पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि, ठीक है आए प्रधानमंत्री.... प्रधानमंत्री हैं तो आने में क्या दिक्कत है। हमलोग लगातार इस सवाल को उठाते रहे हैं कि बिहार ने सबसे ज्यादा आपको मत दिया, आपको प्रधानमंत्री बनाने में अहम भूमिका निभाई, तो बिहार के साथ सौतेला व्यवहार ना करें।
बिहार की पुरानी मांग पूरी करें
तेजस्वी ने कहा कि, जो बिहार की पुरानी मांग रही है, हमलोगों कि की बिहार को विशेष राज्य दर्जा देने की, विशेष पैकेज की, कम से कम वो काम तो होना ही चाहिए। प्रधानमंत्री आ रहे हैं मुख्यमंत्री मिल रहे हैं, तो मुख्यमंत्री को बोलना ही चाहिए ना कि देश भर में जो है जातीय आधारित जनगणना जल्द से जल्द कराए। सीएम नीतीश को ये काम पीएम मोदी से करवाना ही चाहिए। अब तक सेंसस नहीं हो पाया तो कास्ट सेंसस का कौन बात करे।
झारखंड में हार रही बीजेपी
वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि, झारखंड में बीजेपी के लोग हार रहे हैं। झारखंड में एक बार फिर हेमंत सोरेन की नेतृत्व में सरकार बनेगी। हम लोग हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं, और वहां हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रहे हैं। वहीं सीएम नीतीश के पीएम मोदी के पैर छुने को लेकर तेजस्वी ने कहा कि, अब हर किसी का पैर छू रहे हैं। इंजीनियर से लेकर अधिकारी सब का पैर छू रहे हैं, तो पीएम का छू लिए तो क्या ही बात है।
पटना से रंजन की रिपोर्ट