Bihar Politics: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जल्द ही कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करने जा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने दूसरे चरण के लिए तारीख भी तय कर ली है। दुर्गा पूजा के बाद वो दूसरे चरण की यात्रा पर निकल जाएंगे। मिली जानकारी अनुसार तेजस्वी यादव 16 अक्टूबर से संवाद यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत करेंगे। तेजस्वी बांका से इसकी शुरुआत करेंगे।
दूसरे चरण में तेजस्वी यादव, बांका, जमुई, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, गया नवादा और नालंदा में प्रवास करेंगे। तेजस्वी यादव इस दौरान इन सभी जिलों के राजद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। बता दें कि, अपने पहले चरण की यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर पार्टी से जुड़ी परेशानियों का हल निकालने की कोशिश की। राजद के वोटर्स से लेकर पार्टी कहां पीछे रह जा रही इन सभी सवालों का जवाब लेने के लिए तेजस्वी खुद जमीनी तौर पर कोशिश कर रहे हैं।
मालूम हो कि, तेजस्वी यादव पहले चरण की यात्रा को समाप्त कर विदेश यात्रा पर निकल गए थे। वहीं बीते दिन वो विदेश से वापस आने के बाद पटना पहुंचे हैं। इस बीच तेजस्वी 7 अक्टूबर को राजद सुप्रीमो लालू यादव, तेजप्रताप यादव और मीसा भारती के साथ राऊज ऐवन्यू कोर्ट भी पहुंचे थे। जहां से कोर्ट ने सभी आरोपियों को बेल दे दी। जिसके बाद बीती रात तेजस्वी पटना लौटे हैं। वहीं पटना आते ही बड़ी खबर सामने आ रही है कि तेजस्वी यादव 16 अक्टूबर से कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दूसरे चरण के लिए निकलेंगे।
फिलहाल पार्टी की ओर से दूसरे चरण की यात्रा के लिए तैयारी शुरु कर दी गई है। करीब 7 जिलों में तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे। तेजस्वी यादव के दूसरे यात्रा में पहले चरण की यात्रा से बदलाव किया गया है। तेजस्वी दूसरे चरण में हर जिले में मात्र एक दिन प्रवास करेंगे। इसके पहले तेजस्वी हर जिले में दो दिन रुकते थे औऱ कार्यकर्ताओं से बातचीत करते थे। वहीं सूत्रों की मानें तो इस बार तेजस्वी हर जिले में 1 ही दिन रुकेंगे और कार्यकर्ताओं से मिलकर बातचीत करेंगे।
पटना से रंजन की रिपोर्ट