बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Politics: सीएम नीतीश के खिलाफ एकजुट हुआ कोइरी समाज, इस दिन पटना में करने जा रहे महारैली, 'मुंह-तोड़ जवाब देंगे'...

Bihar Politics: पटना में सीएम नीतीश के खिलाफ कोइरी समाज एकजुट होकर मोर्चा खोल दिए हैं। कोइरी समाज पटना में एक आक्रोश रैली का आयोजन करने जा रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले कोइरी समाज की रैली सीएम नीतीश को टेंशन दे सकती है।

Koiri community
Koiri community protest rally- फोटो : Reporter

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ अब कोइरी समाज ने मोर्चा खोल दिया है। कोइरी समाज के नेता अपनी जाति को एकजुट करने के लिए बिहार के कई जिलों में भ्रमण कर रहे हैं। साथ ही अपने समाज के लोगों को एकजुट कर सीएम नीतीश के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। कोइरी समाज के लोगों फिलहाल बिहार के कई जिलों में जाकर कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। 

कोइरी समाज में आक्रोश 

दरअसल, सीएम नीतीश के खिलाफ कोइरी समाज आक्रोश महारैली निकलने जा रही है। आगामी 23 फरवरी को कोइरी आक्रोश महारैली पटना के गांधी मैदान में आयोजित होगा। इस महारैली के लिए कोइरी समाज बिहार के तमाम जिलों में घूम कर तैयारी कर रही है। कोइरी समाज ने पहले चरण की यात्रा समाप्त कर ली है। दूसरे चरण की यात्रा 15 नवंबर से शुरू होने जा रही है। 

दूसरे चरण का कार्यक्रम

15 नवम्बर 2024 को 11 बजे सोनपुर / 1 बजे परसा / 3 बजे छपरा, 16 नवम्बर 2024 को 11 बजे गरखा / 1 बजे अमनौर / 3 बजे तरैया 17, नवम्बर 2024 को 11 बजे बनियापुर / 3 बजे जनता बाजार / 5 बजे माँझी, 18 नवम्बर 2024 को 11 बजे सीवान सदर / 3 बजे जीरादेई, रात्रि विश्राम सर्किट हाउस 19 नवम्बर 2024 को 11 बजे बड़हरिया / 2 बजे रघुनाथपुर / 4 बजे दरौली 20 नवम्बर 2024 को 11 बजे गोरियाकोठी / 2 बजे महाराजगंज / 4 बजे दरौंधा। 

तो वहीं 21 नवम्बर 2024 को 11 बजे गोपाल गंज विधानसभा क्षेत्र के गोपालगंज शहर में मिटिंग 22 नवम्बर 2024 को 11 बजे हथुआ / 2 बजे भोरे 23 नवम्बर 2024 को 11 बजे कुचायकोट / 2 बजे बरौली / 4 बजे बैकुंठपुर। 24 नवम्बर 2024 को 11 बजे मोतिहारी सदर विधानसभा क्षेत्र के मोतिहारी शहर में मिटिंग 25 नवम्बर 2024 को 11 बजे पहाड़पुर / 2 बजे हरसिद्धि / 4 बजे तुरकौलिया 26 नवम्बर 2024 को 11 बजे केसरिया / 2 बजे कल्याणपुर 27 नवम्बर 2024 को 11 बजे गरक्सौल / 2 बजे रामगढ़ / 4 बजे सुगौली 28 नवम्बर 2024 को 11 बजे चिरैया / 2 बजे घोड़ासहन / 4 बजे ढाका 29 नवम्बर 2024 को 11 बजे पीपरकोठी / 2 बजे चकिया / 4 बजे मधुननी।

कोइरी समाज दिखाएगा ताकत

जिसके बाद 30 नवम्बर 2024 को 11 बजे बेतिया विधानसभा क्षेत्र के बेतिया शहर में मिटिंग 01 दिसम्बर 2024 को 11 बजे नौतन / 2 बजे लौरिया 02 दिसम्बर 2024 को 1 बजे बगहा में कोइरी समाज का कार्यक्रम आयोजन होगा। बिहार भ्रमण के बाद फरवरी माह में कोइरी समाज पटना के गांधी मैदान में अपनी शक्ति दिखाएगी। जिसको लेकर कोइरी समाज के नेताओं के द्वारा जोरों शोरो से तैयारी की जा रही है। 

कोइरी आक्रोश महारैली

कोइरी समाज का कहना है कि, बिहार के पैमाने पर कोइरी आक्रोश महारैली पटना के गाँधी मैदान में 23 फरवरी 2025 को 12 बजे से शुरू होगा। स्मार्णीय हो कि नीतीश सरकार ने कोइरी समाज को 12 प्रतिशत है, उसको 4 प्रतिशत कर दिया है और नीतीश सरकार ने नीति बनाई है कि जिसकी जितनी जनसंख्या उतनी उसकी हिस्सेदारी मिलेगा। ऐसी स्थिाति में कोईरी समाज को काफी नुकसान होगा, नीतीश सरकार ने जानबूझकर कोइरी समाज को जलील और अपमानित करने का काम किया है, उसको मुँहतोड़ जवाब देना है। 


पटना से अभिजीत की रिपोर्ट

Editor's Picks