बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR POLITICS : परिवारवाद को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा ने लालू परिवार पर कसा तंज, कहा विरासत के नाम पर चल रही आरजेडी, योग्यता कोई आधार नहीं

BIHAR POLITICS : राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने परिवारवाद को लेकर लालू परिवार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा की राजद में सब विरासत के नाम पर चल रहा है, योग्यता कोई आधार नहीं है...पढ़िए आगे

परिवारवाद पर पलटवार
विरासत के नाम पर आरजेडी - फोटो : manoj kumar

GAYA : गया पहुँचे रालोमो सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने लालू परिवार पर जमकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद का आरोप लगाने वाले खुद ही चारों तरफ से नंगा है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की खुद का समाज और राजनीति के प्रति क्या योगदान है। उनका जो है उनके पिताजी के विरासत के आधार पर है।

कुशवाहा ने कहा का जिसका कुछ नहीं वह राजनीति का मैं दावा कर रहा है और दूसरे  पर आरोप लगा रहे हैं कैसे चलेगा। कहा की एक तो आरजेडी में सिर्फ और सिर्फ विरासत के नाम पर है। कोई योग्यता के आधार पर नहीं है। मांझी जी के परिवार में कोई है तो व्यक्तिगत रूप से पढ़ा लिखा और सक्षम हर तरह से है। ऐसा आरोप लगाने वाले खुद के गिरिवान में झांके।

वही बिहार में चार विधानसभा में उपचुनाव हो रहे हैं के सवाल पर कहा कि सभी चारों विधानसभा में बड़ी मार्जिन से एनडीए की जीत होगी। वही बेलागंज में लगातार 30 से 32 सालों से आरजेडी का  कब्जा रहा है के सवाल पर कहा कि लोग भावना में आकर वोट करते आ रहे हैं। लेकिन इस बार भावना में नहीं है। सच्चाई की धरातल पर खड़े होकर वोट कर रहे हैं।

गया से मनोज की रिपोर्ट

 

Editor's Picks