Bihar Vidhan Sabha: जाति सर्व और आरक्षण के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन में अपनी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए वर्तमान सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा किया। बाद में संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने तेजस्वी यादव के एक एक सवालों का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष को खूब घेरा। विजय चौधरी ने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष कह रहे थे कि हमलोगों की सरकार ने गिनती कराई थी, सही बात है... जिस समय गिनती हुई की उस समय आप भी हमलोगों के साथ सरकार में थे, लेकिन सरकार नीतीश कुमार की ही थी।
विजय चौधरी ने तेजस्वी को दिखाया आईना
दरअसल, बिहार विधानसभा में उस वक्त भारी बवाल शुरु हो गया जब तेजस्वी यादव ने आरक्षण का मुद्दा लेकर सरकार को घेरना शुरु किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार थी तब हमलोग आरक्षण को 65 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया तब हम सभी को डर था कि बीजेपी कुछ ना कुछ करके इसे निरस्त कराने काम करेगी। इस दौरान तेजस्वी यादव ने तत्कालीन महागठबंधन की सरकार के द्वारा 9 नवंबर 2023 को किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी जिक्र किया जिसमें महागठबंधन की सरकार ने यह डर जताया था कि 65 प्रतिशत आरक्षण को केंद्र की मोदी सरकार नौवीं सूची में ना डाल कर उसे निरस्त कराने का काम करेगी।
आप सिर्फ साथ थें, सरकार तो नीतीश कुमार की ही थी
इस दौरान तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी में भिड़ंत भी हुआ। सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव की जानकारी के लिए बता दे कि उस वक्त सीएम नीतीश की सरकार थी ना कि इनकी। तब तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार थी। हालांकि इस दौरान तेजस्वी यादव ने अपनी बातों का प्रमाण देने के लिए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो भेजने के लिए भी कहा। तेजस्वी अपनी बातों को खत्म कर जब बैठे और उनके सवालों का जवाब देने के लिए विजय चौधरी खडे़ हुए तो तेजस्वी उनकी जाल में फंसते नजर आए।
दोनों छोड़ पर एनडीए की थी हुकूमत
विजय चौधरी ने कहा कि, जातीय गणना कराने का पहला फैसला जब मंत्रिपरिषद से लिया गया था तब एनडीए की हुकूमत थी। एनडीए सरकार ने जातीय गणना कराने का प्रस्ताव रखा था। यहीं नहीं जब जातीय गणना का रिपोर्ट तैयार हुआ औऱ आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई तब भी प्रदेश में एनडीए की हुकूमत थी। विजय चौधरी ने कहा कि दोनों छोड़ पर हमारे पुराने साथी ही हमारे साथ थे। लेकिन आपने(राजद) सहयोग किया था। विजय चौधरी ने तेजस्वी यादव के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जातीय गणना कराने में बिहार के सभी दलों में सहयोग दिया। चाहे वो पक्ष हो या विपक्ष सभी दलों ने सीएम नीतीश का साथ दिया। लेकिन इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि यह सीएम नीतीश का मौलिक विचार था। यह आइडिया सीएम नीतीश का था। लेकिन सभी दलों ने साथ दिया था विपक्ष में रहकर बीजेपी ने भी इसका साथ दिया था और राजद भी विपक्ष में रहकर सहयोग की है। विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव से कहा कि जातीय गणना में आपके योगदान से हमलोग इंकार नहीं कर रहे हैं।