बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Vidhan sabha : बिहार में है किसकी सरकार सवाल पर भिड़ गए तेजस्वी-सम्राट, आप वाला वीडियो भेज देंगे, नेता प्रतिपक्ष ने लिया मजा...

Bihar Vidhan sabha : बिहार विधान सभा में तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी आपस में इस सवाल पर भिड़ गए कि बिहार में अभी किसकी सरकार है। जानिए फिर क्या हुआ..

Bihar Vidhan Sabha
Tejaswi Samrat clashed- फोटो : Reporter

Bihar Vidhan sabha : बिहार विधानसभा में उस वक्त भारी बवाल शुरु हो गया जब तेजस्वी यादव ने आरक्षण का मुद्दा लेकर सरकार को घेरना शुरु किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि जब महागठबंधन की सरकार थी तब हमलोग आरक्षण को 65 प्रतिशत बढ़ाने का निर्णय लिया तब हम सभी को डर था कि बीजेपी कुछ ना कुछ करके इसे निरस्त कराने काम करेगी। तेजस्वी अपनी बात पूरी करते इसके पहले ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी खड़े हो गए। इसके बाद दोनों के बीच भारी बवाल देखने को मिला। एक ओर जहां तेजस्वी यादव दावा कर रहे थे उनकी सरकार में आरक्षण लागू हुआ वहीं सम्राट चौधरी का कहना था कि नीतीश कुमार की सरकार थी आप कौन थे। जिसके बाग शुरु हुआ बिहार विधानसभा में किसकी सरकार है सवाल को लेकर बवाल। 

तेजस्वी-सम्राट में भिड़ंत

सम्राट चौधरी के खड़े होते ही तेजस्वी यादव ने कहा कि, आप बैठिए ना हमको बोलने दीजिए... फिर आप बोलिएगा, मेरी बात तो सून लो.... मेरा बात खत्म हो जाने... दो फिर बोलना.. हालांकि इस दौरान सम्राट चौधरी बोलते रहे उन्होंने कहा कि, एक बात की जानकारी देना चाहेंगे, पहली बात तो आपकी सरकार नहीं थी, नीतीश कुमार की सरकार थी आप कौन थे? ये सुनते ही तेजस्वी भड़क गए और तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार थी। जैसे आप हैं ना..वैसे ही हम थे। 

अभी किसकी सरकार है

तेजस्वी यहीं नहीं रुके उन्होंने सम्राट चौधरी को घेरते हुए पूछ लिया कि अभी किसकी सरकार है भाजपा की सरकार नहीं है क्या? तेजस्वी ने अपनी बातों पर जोड़ देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार नहीं है क्या? जिसपर सम्राट चौधरी ने कहा कि हम लोग सहयोगी हैं। इसके बाद सम्राट चौधरी बैठ गए। वहीं विजय सिन्हा खड़े होकर कहने लगे कि विपक्ष के लोग संविधान विरोधी लोग हैं। ये लोग किसी पार्टी के ऊपर बिना किसी साक्ष्य और सबूत के आरोप लगा रहे हैं।  

हम वीडियो भेज देंगे

वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हमलोगों ने 9 नवंबर को आरक्षण बढ़ाने का निर्णय लिया था तब महागठबंधन में शामिल लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था। सीएम नीतीश के कहने पर सभी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि हमें डर है कि इसे निरस्त करने के लिए भाजपा के लोग कुछ ना कुछ करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा जी आप दोनों को वो वीडियो हम भेज देंगे। उसमें आप देख लीजिएगा कि विजय चौधरी जी ने क्या कहा था, अशोक चौधरी जी ने क्या कहा था। हमने क्या कहा था आपको प्रमाण मिल जाएगा।  

Editor's Picks