Tirhut Garduate MLC By Election Result 2024: तिरहुत का ताज किसके सिर पर बंधेगा इस सवाल का जवाब जल्द ही सबके सामने होगा। तिरहुत स्नातक उपचुनाव को लेकर प्रथम वरीयता का मतगणना खत्म हो चुका है। प्रथम वरीयता के मतगणना के बाद निर्दलीय प्रत्याशी वंशीधर बृजवासी ने बाजी मार ली है। पहले राउंड में उनकी जीत सुनिश्चित हो गई है। बता दें कि निर्दलीय प्रत्याशी करीब 10 हजार मत से आगे चल रहे हैं।
नौवें राउंड का रिजल्ट
बता दें कि, नौवें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। और नौवें राउंड की गिनती के बाद भी शिक्षक नेता निर्दलीय प्रत्याशी वंशीधर ब्रजवासी सबसे आगे चल रहे हैं। नौवें राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी को वंशीधर ब्रजवासी 23003 वोट मिले हैं। वंशीधर ब्रजवासी पहले राउंड से ही आगे चल रहे हैं। जनसुराज के डॉ विनायक गौतम को 12467 वोट मिले। जदयू के अभिषेक झा को 10316 वोट मिले हैं। राजद के गोपी किशन को 11600 वोट मिले हैं। राकेश रौशन 3920, संजय झा 4932, अरविंद कुमार विभात 299, अरुण कुमार जैन को 81 वोट, ऋषि कुमार अग्रवाल 99, एहतेशामुल हसन रहमानी 511, प्रणय कुमार 166, भूषण महतो 42, मनोज कुमार वत्स 422, राजेश कुमार रौशन , रिंकु कुमारी 487, संजना भारती 98, संजीव भूषण 331 -संजीव कुमार 113 बता दें कि रात 11 बजे तक छठे राउंड की गिनती खत्म हो गई थी।
10 हजार मतों से आगे
निर्दलीय प्रत्याशी करीब 10 हजार मत से आगे चल रहे हैं। उन्होंने जदयू, जनसुराज और राजद प्रत्याशी को कड़ी टक्कर देते हुए तिरहुत स्नातक का ताज लगभग अपने नाम कर लिया है। बता दें कि वंशीधर ब्रजवासी एक निलंबित शिक्षक और चर्चित नेता हैं। केके पाठक जब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव थे, तब वंशीधर ब्रजवासी की उनसे भिड़ंत हो गई थी। बाद में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। वो तिरहुत से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ना मजबूरी
अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए वंशीधर ब्रजवासी ने शिक्षकों और स्नातकों के अधिकारों की लड़ाई को अपनी पहली प्राथमिकता बताया था। अपने चुनाव प्रचार के दौरान वंशीधर ब्रजवासी पटना में शिक्षकों पर लाठीचार्ज, पानी की बौछार और अन्य दमनात्मक कार्रवाइयों का लगातार जिक्र करते रहे। उन्हें इन सभी मुद्दों का फायदा भी मिला है और वो जीत के करीब हैं।