बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Election News :झारखंड में सुबह 11 बजे तक 29.31 प्रतिशत मतदान, 43 विधानसभा क्षेत्रों में हो रही वोटिंग, खूंटी ने बनाया रिकॉर्ड

झारखंड में 81 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए पहले चरण का चुनाव बुधवार, 13 नवंबर को 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के साथ शुरू हुआ। सुबह 11 बजे तक 43 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 29.31 प्रतिशत मतदान हुआ।

jharkhand vidhansabha
jharkhand vidhansabha - फोटो : Social Media

Election News : झारखंड में 81 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए पहले चरण का चुनाव बुधवार, 13 नवंबर को 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के साथ शुरू हुआ।  सुबह 11 बजे तक 43 विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 29.31 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक खूंटी जिले में सबसे अधिक 34.12 प्रतिशत मतदान हुआ, उसके बाद गुमला में 33.86 प्रतिशत, लोहरदगा में 33.44 प्रतिशत और सिमडेगा में 33.18 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके साथ ही सुबह 11 बजे तक जमशेदपुर पूर्वी में 22.29%, पश्चिम में 23.30%, जुगसलाई- 30.89%, पोटका- 31.02%, बहरागोड़ा 33.97%, घाटशिला में 32.15%, सरायकेला में 32.16% फीसदी मतदान हुआ. 


43 निर्वाचन क्षेत्रों में 17 सामान्य सीटें, 20 अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित और छह अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित हैं। भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) ने 31 निर्वाचन क्षेत्रों में 950 मतदान केंद्रों को “संवेदनशील” के रूप में चिह्नित करते हुए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। मॉक पोल सुबह 5.30 बजे शुरू हुआ, जबकि नियमित मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। संवेदनशील बूथों पर शाम 4 बजे मतदान समाप्त हो जाएगा।


पहले चरण में 43 सीटों के लिए 73 महिलाओं समेत कुल 638 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। शेष 38 सीटों पर 20 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान में मतदान होगा। कहीं, कहीं तकनीकी कारणों से थोड़ा विलंब से मतदान शुरू हुआ. मतदान के दिन सुबह सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लग गईं थी, मतदाता कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. 


पिछले विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 30 सीटें जीती थीं, भारतीय जनता पार्टी ने 25 और कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थीं। पिछले विधानसभा चुनाव के बाद झामुमो, कांग्रेस और राजद के गठबंधन ने सरकार बनाई और हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने। 

Editor's Picks