Election News : राजद सुप्रीमो लालू यादव रविवार को चुनाव प्रचार के लिए नही जा सके. लालू यादव को झारखंड के कोडरमा में चुनाव प्रचार के लिए जाना था. वे पटना एयरपोर्ट से कोडरमा के लिए उड़ान भरने वाले थे लेकिन जब वे एयरपोर्ट पहुंचे तो उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने की बात सामने आई. हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के कारण लालू यादव को एयरपोर्ट से वापस लौटना पड़ा. इससे कोडरमा में 10 बजे होने वाली लालू यादव की चुनावी जनसभा में अब वे शामिल नहीं होंगे. झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. इसमें पहले चरण में 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और वामदलों के साथ झारखंड में चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय जनता दल को छह विधानसभा सीटों पर संतोष करना पड़ा है. इन विधानसभा सीटों में देवघर, गोड्डा, कोडरमा, चतरा, विश्रामपुर व हुसैनाबाद सीट राजद की झोली में आए हैं. सीटों पर निर्णय के बाद राजद ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा भी कर दी जिस में देवघर से सुरेश पासवान, गोड्डा से संजय प्रसाद यादव, कोडरमा से सुभाष यादव, चतरा से रश्मि प्रकाश, विश्रामपुर से नरेश प्रसाद सिंह व हुसैनाबाद सीट से संजय कुमार सिंह यादव को राजद ने अपना प्रत्याशी बनाया है.
वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में राजद ने सात सीटों पर चुनाव लड़ा था। इनमें कोडरमा से सुभाष यादव, हुसैनाबाद से संजय कुमार सिंह यादव, चतरा से सत्यानंद भोक्ता, छतरपुर से विजय कुमार राम, बरकट्ठा से खालीद खलील, देवघर से सुरेश पासवान व गोड्डा से संजय प्रसाद यादव चुनाव लड़े थे. इन सात सीटों में राजद को केवल चतरा में जीत मिली थी.
पिछले विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 30 सीटें जीती थीं, भाजपा ने 25 और कांग्रेस ने 16 सीटें जीती थीं। झारखंड में 24 जिलों में कुल 81 विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें से 44 सामान्य, 28 अनुसूचित जनजाति (एसटी) और नौ अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं। 2019 के पिछले विधानसभा चुनाव में झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन ने 47 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा 2014 में जीती गई 37 सीटों से 25 सीटें कम हो गई थी।
झारखंड में पहले चरण में कुल 683 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि दूसरे चरण में 528 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को होंगे, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी
रंजन सिंह की रिपोर्ट