Hooch Tragedy In Bihar: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया है। कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से सिवान में फिर मौत की सूचना सामने आई है। बताया जा रहा है कि जहरीली शराब से तीन लोग की मौत हो गई। मामला सिवान के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र का है। वहीं जब इस मामले में सीएम नीतीश के मंत्री से सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि जहां शराब मिलता है वहां भी ऐसी घटनाएं होती है, बिहार में जब शराब बिकता था तब भी ऐसी घटनाएं होती थी..इसको ईसू नहीं बनाना चाहिए।
जहरीली शराब कांड को लेकर सीएम नीतीश के खास मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि, जहां शराब बिकता है वहां पर भी जहरीली शराब से लोगों की मौत होती है। बिहार में जब शराबबंदी नहीं थी, तब जहरीली शराब कांड से मौतें होती थी। दुष्प्रवृत्ति के लोग हर जगह हैं। इसको ईसू नहीं बनाना चाहिए। मंत्री ने आगे कहा कि जहरीली शराबकांड क्यों हुआ? कौन लोग इस मामले में दोषी है? उनके ऊपर कैसे कार्रवाई हुई? ये आवश्यक है, जब हमने कानून बनाया है तो वैसे लोग जो दुष्प्रवृत्ति के हैं, जो जहरीली शराब बनाने का काम करते हैं, जिसे पीने से लोगों की जान जा रही है, वैसे लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये जरुरी है।
मालूम हो कि, शराबबंदी कानून को लेकर पटना हाईकोर्ट ने नकारात्मक पक्ष रखा है। उन्होंने कहा है कि इस कानून के लागू होने से काफी अन्य समस्याएं उत्पन्न हुई है। जस्टिस पूर्णेन्दु सिंह ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि इस कानून की कई कमियां सामने आयी है। जब इसको लेकर मंत्री अशोक चौधरी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अभी इसकी जानकारी नहीं है। इसके बारे में पता करेंगे। यदि कोई समस्या आती है तो फिर सरकार उसको लेकर आगे कार्रवाई करेगी।
बता दें कि, बीते दिन 13 नवंबर को बिहार के 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ। इसको लेकर जब मंत्री अशोक चौधरी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम खुद बेलागंज में थे। बेलागंज हो या तरारी, इमामगंज या रामगढ़ हो चारों सीट पर एनडीए के उम्मीदवार जीत रहे हैं। एनडीए के कब्जे में चारों सीट होंगे। वहीं झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि झारखंड से भी अच्छी खबर सामने आ रही है।
पटना से रंजन की रिपोर्ट