Karhal Bypoll : विधानसभा उपचुनाव में राजद सुप्रीमो लालू यादव के लिए शनिवार को हर ओर से राहत बड़ी खबर है. बिहार और झारखंड के साथ ही उत्तर प्रदेश से भी लालू यादव के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव ने करहल विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव के मुकाबले 17हजार 137 वोटों की बढत हासिल हुई है. 12 राउंड की गिनती के बाद तेज प्रताप यादव को 44137 वोट आए. वहीं भाजपा उम्मीदवार को सिर्फ 27090 वोट मिला. वहीं बसपा के अविनाश कुमार शक्य को 3155 वोट आया है.
तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव-राबड़ी देवी के दामाद हैं. तेजस्वी यादव के बहनोई हैं. ऐसे में तेज प्रताप यादव की जीत सुनिश्चित करने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने जोरशोर से प्रचार किया था. अब चुनाव परिणाम आ रहे हैं तो इसमें तेज प्रताप यादव तेजी से निर्णायक बढत लेने की ओर बढ़ रहे हैं.