Muzaffarpur News - प्रशांत किशोर ने मुस्लिमों को कर दिया नाराज, एक साथ 200 लोगों ने जनसुराज से दिया इस्तीफा , मुस्लिमों को ठगने का लगया आरोप

मुजफ्फरपुर के पूर्व पार्षद व जनसुराज के सचिव मो जावेद अख्तर उर्फ़ गुड्डू ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया । इस दौरान प्रशांत किशोर पर कई गंभीर आरोप लगाए । उन्होने गीत गाकर मुस्लिमों से प्रशांत किशोर को वोट नहीं देने की अपील की ।

मुस्लिमों को ठगने का लगया आरोप
मुस्लिमों को ठगने का लगया आरोप - फोटो : MANIBHUSHAN

Muzaffarpur News -  बीते दिनों मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड के चंद्रहट्टी में चार जिलों के जनसुराज के  कार्यकर्त्ताओं का सम्मेलन किया गया था । इस सम्मेलन के दौरान पार्टी के सचिव मो. जावेद अख्तर उर्फ़ गुड्डू ने जब प्रशांत किशोर को कुछ कहना चाहा तो प्रशांत किशोर ने उन्हें बुरी तरह डांटा दिया । इतना ही नहीं प्रशांत किशोर ने  कहा कि यहाँ से चले जाओ, इसे राजद नहीं बनाओ । इस घटना का  वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था । वहीं इस मामले को लेकर अब मुस्लिम समाज में काफी  नाराजगी बताई जा रही  हैं।  

मुस्लिमों को ठगने का लगया आरोप

वहीं इस घटना से नाराज मुजफ्फरपुर के पूर्व पार्षद व जनसुराज के सचिव मो जावेद अख्तर उर्फ़ गुड्डू ने पार्टी से इस्तीफा  दे दिया । इस दौरान प्रशांत किशोर पर कई  गंभीर आरोप लगाए । उन्होने गीत गाकर मुस्लिमों से प्रशांत किशोर को वोट नहीं देने की अपील की । वहीं प्रशांत किशोर को मुस्लिम विरोधी बताते हुए कहा कि उन्होंने मुस्लिमों का वोट काटने का ठेका लिया हैं। वो उनका एजेंडा हैं । अन्यथा किसी पार्टी से गठबंधन कर चुके होते। मो जावेद अख्तर नही कहा कि पीके का मतलब पोलटिकल किलर हैं । 

NIHER

200  लोगों ने जनसुराज से दिया  इस्तीफा  

पूर्व पार्षद जावेद अख्तर के साथ करीब 200 मुस्लिम समुदाय के लोगों  ने जनसुराज से इस्तीफा दे दिया । उन्होंने कहा कि प्रशांत का इरादा खतरनाक हैं। अब उसकी पार्टी मे रहना नहीं चाहिए। पूर्व पार्षद ने प्रशांत किशोर पर मुस्लिमों को ठगने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कुरान की आयते रटकर वो लोगों को ठग रहे हैं ।इस दौरान पूर्व पार्षद जावेद अख्तर  ने अपने समर्थको के साथ प्रशांत किशोर के पुतला का दहन किया । 

Nsmch

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की  रिपोर्ट