Bihar Politics: बिहार में सियासी हलचल तेज है। इसी बीच आज सीएम नीतीश के आवास पर एनडीए की बड़ी बैठक जारी है। बैठक में शामिल होने के लिए एनडीए के तमाम नेता सीएम आवास पहुंच गए हैं। बैठक में शामिल होने के पहले एनडीए नेताओं ने मीटिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। नेताओं ने बताया है कि आखिर सीएम नीतीश ने आज ये बड़ी बैठक क्यों बुलाई है।
बैठक में बीजेपी, जदयू और लोजपा(रा) के तमाम जिलों के जिलाध्यक्ष, नेता शामिल हो रहें। इसी कड़ी में बिहार सरकार के मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी सीएम आवास पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, आज की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हम लोग टिप्स लेने आए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो भी टिप्स देंगे हम लोग उसे टिप्स को लेकर जनता के बीच जाएंगे और 2025 के चुनाव की तैयारी में लग जाएंगे।
मीटिंग को लेकर पशुपालन मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की विधायक रेणु देवी ने कहा कि हम लोग बैठक में शामिल हो रहे हैं सभी लोग मिलेंगे और चुनाव की तैयारी पर बातचीत होगी। लोजपा(रा) रामविलास के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा है कि बैठक 2025 की चुनाव की तैयारी और आपसी सामंजस्य को लेकर बुलाई गई है निश्चित तौर पर हम लोग पूरी तरीके से बैठक के बाद चुनाव को लेकर तैयार हो जाएंगे।
बैठक को लेकर राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उपचुनाव में जीत तो होगी ही उपचुनाव में जीत की रणनीति के साथ-साथ विधानसभा चुनाव में किस तरीके से रणनीति हो उसको लेकर के भी विचार विमर्श होगा। उन्होंने कहा कि जब भी एकजुट होते हैं तो बैठक होती है तो सभी बिंदु पर चर्चा हो जाती है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के विधायक पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने बुलाया है और इस बैठक का एक ही फार्मूला है कि 2025 में विधानसभा चुनाव को किस तरीके से जीता जाए। इसी को लेकर बैठक होगी। बता दें कि, बिहार में फिलहाल 13 नवंबर को बिहार के 4 विधानसभा सीट रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज में भी उपचुनाव होने वाला है। ऐसे में एनडीए नेता उपचुनाव जीतने के लिए भी रणनीति बनाएंगे।
पटना से रंजन और अभिजीत की रिपोर्ट