Patna News - अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा द्वारा भारत रत्न देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी का 149 वीं जयंती समारोह मनाया गया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यसभा सांसद सह पूर्व मंत्री भारत सरकार उपेंद्र कुशवाहा ने किया । वहीं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र मेहता थे । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने किया । जबकि अतिथियों का स्वागत अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सचिव डॉ राकेश रंजन ने किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के मजबूत इच्छा शक्ति के कारण ही 523 देशी रियासतों को एक कर विशाल और अखंड भारत का निर्माण हुआ है। आजादी की लड़ाई से लेकर आजाद भारत को नया रूप देने में सरदार पटेल का बड़ा योगदान है । उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल से धन्यवाद देते हैं जिन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल का दुनिया का सबसे ऊंचा प्रतिमा निर्माण करवाया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव डॉ राकेश रंजन ने कहा कि भारत की आजादी में सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है । इनके बताएं रास्तों पर चलकर ही एक मजबूत आवश्यक राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है| इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सरोज रंजन पटेल, पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल, पूर्व विधान पार्षद वाल्मीकि सिंह, संगठन के महासचिव प्रेम प्रकाश मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष दिग्विजय दिवाकर पटेल समेत कई लोग थे।
रिपोर्ट - अभीजीत सिंह