Political News एक ओर प्रशांत किशोर बीपीएससी के छात्रों के लिए पटना में लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर खगड़िया में उनका संगठन कमजोर हो रहा है। राजद के जिला अध्यक्ष खगड़िया और प्रदेश उपाध्यक्ष महबूब अली के सामने जन स्वराज पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेश बादल ने राजद में शामिल होने का निर्णय लिया। नरेश बादल ने कहा कि जिस पार्टी का भविष्य अनिश्चित है, उसमें बने रहने का कोई तर्क नहीं है। मुझे बताया गया था कि आप परबत्ता से विधानसभा चुनाव की तैयारी करें, लेकिन जिस पार्टी का कोई जनाधार नहीं है, उसमें रहना व्यर्थ है।
राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष, पूर्व खगड़िया सांसद और राजद जिलाध्यक्ष मनोहर यादव के नेतृत्व में नरेश बादल को राजद की सदस्यता प्रदान की गई।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने मौके पर राजद के खगड़िया जिला अध्यक्ष श्री मानोहर यादव, जिला संगठन प्रभारी श्री धनिक लाल मुखिया, जिला प्रधान महासचिव नंद लाल मंडल, युवा राजद जिला अध्यक्ष उदय यादव, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष चौरसिया सहित सैकड़ों प्रतिष्ठित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति दर्ज की।
रिपोर्ट- अमित कुमार