PM Modi in Bihar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को बिहार के दरभंगा में एम्स का शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी जिस दिन बिहार आ रहे हैं उसी दिन 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. अब इसे लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधा है. साथ ही कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि पीएम मोदी तो पहले ही कह चुके हैं कि उनके कार्यकाल में दरभंगा में एम्स खुल चुका है. ऐसे में अपनी ही बातों को अब पीएम मोदी झूठा साबित कर रहे हैं.
पीएम मोदी के उपचुनाव के दिन बिहार आने पर कांग्रेस नेता राजेश राठौर ने मंगलवार को एक्स (X) पर अपना वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "कल (बुधवार) प्रधानमंत्री एम्स का शिलान्यास करने के लिए दरभंगा आ रहे हैं. वे उस एम्स का शिलान्यास करने जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री खुद कर चुके हैं. ये मैं नहीं कह रहा हूं बल्कि प्रधानमंत्री जी ने खुद असम में हजारों की संख्या में जो लोग थे उस भरी सभा में उन्होंने कहा था कि उनके कार्यकाल में कहां-कहां एम्स खुल गया है. उसमें प्रधानमंत्री ने बताया था कि दरभंगा में भी एम्स खुल गया है."
शिलान्यास नहीं उपचुनाव के प्रचार में आ रहे : "उन्होंने (पीएम मोदी) तारीख चुनी है 13 नवंबर की, जिस दिन बिहार में चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव है. प्रधानमंत्री एम्स का शिलान्यास करने के लिए नहीं वे उपचुनाव के प्रचार में आ रहे हैं. प्रधानमंत्री जी आप कितनी बार भी बिहार आ जाएं, आप प्रधानमंत्री हैं आपका स्वागत है, लेकिन कम से कम झूठ तंत्र को तो बंद कीजिए. प्रचार तंत्र को तो बंद कीजिए. जिस एम्स के बारे में आप स्वयं कह चुके हैं कि दरभंगा में चल रहा है यानी उद्घाटन हो चुका है फिर आप उसका कल शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री जी आप धन्य हैं. आपको नमस्कार."
दरअसल, बिहार के चार सीटों बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदाता वोट करेंगे. ऐसे में मतदान के दिन पीएम के बिहार दौरे को एनडीए की खास रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है. इसके पहले भी लोकसभा चुनावों के दौरान यह देखने को मिला था कि कई बार जिस दिन मतदान था उसी दिन पीएम मोदी दूसरे लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार को आए थे. माना गया था कि पीएम मोदी के आने से एक खास वर्ग के मतदाता जोरशोर से मतदान में भी रूचि लेते हैं और इसका बड़ा फायदा एनडीए को मिलता है.