बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

PM Modi in Bihar : विधानसभा उपचुनाव के दिन पीएम मोदी बिहार को देंगे सबसे बड़ा तोहफा, 13 नवंबर को दरभंगा का दौरा

बिहार के चार सीटों बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदाता वोट करेंगे. ऐसे में मतदान के दिन पीएम के बिहार दौरे को एनडीए की खास रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है. इसके पहले भी लोकसभा चुनावों के दौरान यह देखने को मिला

bihar
Bihar Darbhanga AIIMS- फोटो : Social Media

PM Modi in Bihar : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को बिहार के दरभंगा आ रहे हैं. वे बिहार के सबसे बड़ी सौगात देने वाले है जिसके तहत PM मोदी दरभंगा AIIMS का शिलान्यास करेंगे. दरभंगा एम्स का शिलान्यास करने को लेकर पिछले लम्बे अरसे से बिहार और खासकर उत्तर बिहार के लोगों को इंजतार है. उनका दीर्घ प्रतीक्षित इंजतार अब खत्म हो रहा है. पीएम मोदी का यह दौरा इस नाते भी महत्वपूर्ण है कि जिस दिन वे बिहार आ रहे हैं उसी दिन बिहार में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. 


दरअसल, बिहार के चार सीटों बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदाता वोट करेंगे.  ऐसे में मतदान के दिन पीएम के बिहार दौरे को एनडीए की खास रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है. इसके पहले भी लोकसभा चुनावों के दौरान यह देखने को मिला था कि कई बार जिस दिन मतदान था उसी दिन पीएम मोदी दूसरे लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार को आए थे. माना गया था कि पीएम मोदी के आने से एक खास वर्ग के मतदाता जोरशोर से मतदान में भी रूचि लेते हैं और इसका बड़ा फायदा एनडीए को मिलता है. 


पीएम मोदी के उपचुनाव के दिन बिहार आने पर कांग्रेस नेता राजेश राठौर ने मंगलवार को एक्स (X) पर अपना वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "कल (बुधवार) प्रधानमंत्री एम्स का शिलान्यास करने के लिए दरभंगा आ रहे हैं. वे उस एम्स का शिलान्यास करने जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री खुद कर चुके हैं. ये मैं नहीं कह रहा हूं बल्कि प्रधानमंत्री जी ने खुद असम में हजारों की संख्या में जो लोग थे उस भरी सभा में उन्होंने कहा था कि उनके कार्यकाल में कहां-कहां एम्स खुल गया है. उसमें प्रधानमंत्री ने बताया था कि दरभंगा में भी एम्स खुल गया है." 


'शिलान्यास नहीं... उपचुनाव के प्रचार में आ रहे' : "उन्होंने (पीएम मोदी) तारीख चुनी है 13 नवंबर की, जिस दिन बिहार में चार विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव है. प्रधानमंत्री एम्स का शिलान्यास करने के लिए नहीं वे उपचुनाव के प्रचार में आ रहे हैं. प्रधानमंत्री जी आप कितनी बार भी बिहार आ जाएं, आप प्रधानमंत्री हैं आपका स्वागत है, लेकिन कम से कम झूठ तंत्र को तो बंद कीजिए. प्रचार तंत्र को तो बंद कीजिए. जिस एम्स के बारे में आप स्वयं कह चुके हैं कि दरभंगा में चल रहा है यानी उद्घाटन हो चुका है फिर आप उसका कल शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री जी आप धन्य हैं. आपको नमस्कार."


दरभंगा एम्स का शिलान्यास करने के साथ ही पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे. साथ ही बिहार के लिए 10 हजार करोड़ रूपये से भी अधिक के नए-पुराने राजमार्गों के चौड़ीकरण और पानी-बिजली से जुड़ी योजनाओं की घोषणा करेंगे. बेलागंज, इमामगंज, रामगढ़ और तरारी में हो रहे उपचुनाव में चारों सीटों पर जीत हासिल करने को लेकर एनडीए ने चुनाव प्रचार में जमकर पसीना बहाया है. अब तक बेलागंज, रामगढ़ और तरारी सीटों पर महागठबंधन का कब्जा था जबकि इमामगंज एनडीए के खाते रही. अब उपचुनाव में एनडीए चाहती है कि चारों सीटों पर वह फतह करे. 


रामगढ़ और तरारी में भाजपा ने उम्मीदवार उतारा है जबकि बेलागंज सीट से सहयोगी जदयू के उम्मीदवार हैं. वहीं इमामगंज सीट पर हम की ओर से दीपा मांझी प्रत्याशी हैं. 

Editor's Picks