बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Politics: बाबा साहेब अंबेडकर भगवान से कम नहीं...गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर भड़के तेजस्वी यादव, कर दी बड़ी मांग

Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर भगवान से कम नहीं है।

Tejashwi yadav, Amit Shah
Tejashwi angry on Amit Shah - फोटो : Twitter

Bihar Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान के चर्चा के दौरान बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर एक बयान दिया। जिसके बाद से ही देशभर की सियासत गरमा गई है। अमित शाह ने कहा कि, अभी एक फैशन हो गया है अंबेडकर...अंबेडकर...अंबेडकर, इतना नाम अगर भगवान  का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। वहीं अमित शाह के इस बयान के बाद से विपक्ष लगातार हमलावर हैं। इसी कड़ी में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी गृह मंत्री अमित शाह पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि संविधान के शिल्पतार के प्रति ऐसी घृणित सोच बीजेपी और आरएसएस की पाठशाला से ही पनपती है।

बाबा साहेब को चाहने वालों को नहीं चाहिए स्वर्ग

तेजस्वी यादव ने अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि, बाबा साहेब अंबेडकर के चाहने वालों को स्वर्ग नहीं स्वर ही अवश्य चाहिए। संविधान के शिल्पकार के प्रति ऐसी घृणित सोच 𝐁𝐉𝐏 और 𝐑𝐒𝐒 की पाठशाला से ही पनपती है। तेजस्वी यादव ने अमित शाह के बयान की निंदा की है। साथ ही कहा है कि गृह मंत्री को इसके लिए मांफी मांगनी चाहिए। 

बाबा साहेब भगवान से कम नहीं

उन्होंने कहा कि, देश के 𝟏𝟎𝟎 करोड़ से अधिक वंचित, उपेक्षित, उत्पीड़ित, शोषित, उपहासित, दलित, पिछड़े, गरीब, अल्पसंख्यक एवं समता, समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता, बन्धुता और संविधान में यकीन रखने वाले न्यायप्रिय लोगों के लिए बाबा साहेब अंबेडकर भगवान से भी कम भी नहीं है।

मांफी मांगे गृह मंत्री

तेजस्वी ने कहा कि, बाबा साहेब ने करोड़ों लोगों को नारकीय जीवन से छुटकारा दिलाकर इसी जीवन में जीते-जी ही मोक्ष प्रदान कर दिया।  संविधान निर्माता के प्रति गृहमंत्री की ऐसी संकीर्ण सोच की हम निंदा तथा माफ़ी की माँग करते है। तेजस्वी यादव ने मांग की है कि अमित शाह बाबा साहेब अंबेडकर के ऊपर किए गए टिप्पणी को लेकर माफी मांगे।  

पटना से रंजन की रिपोर्ट

Editor's Picks