SASARAM - खबर सासाराम से है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कुंभ मेला जा सकते हैं। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि फिलहाल में कार्यकर्ताओं से संवाद को लेकर यात्रा में व्यस्त है। पहले वे बिहार के हर जिला में जाकर कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे हैं। यह संवाद कार्यक्रम एक बार खत्म हो जाएगा। उसके बाद देखेंगे। पत्रकारों जब उनसे सवाल किया कि क्या वह कुंभ मेला में इस बार जा रहे हैं, तो उन्होंने पहले तो सवाल को टालने की कोशिश की। लेकिन फिर कहा कि वह फिलहाल यात्रा में व्यस्त है। जैसे ही यात्रा खत्म होती है; उसके बाद देखेंगे की कुंभ में जाया जाए।
योगी ने भेजा था निमंत्रण
महाकुंभ में शामिल होने के लिए यूपी के सीएम योगी ने लालू यादव के परिवार को निमंत्रण भेजा था। योगी सरकार के दो मंत्री खुद यह निमंत्रण लेकर पटना उनके आवास पर पहुंचे थे। लालू प्रसाद ने भी उन्हें महाकुंभ में आने का आश्वासन दिया था।
बता दें कि इन दिनों देश भर के नेता कुंभ की यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि राजद के बड़े नेता कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाते हैं या नहीं। फिलहाल उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा में व्यस्त होने की बात कही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद यात्रा को लेकर सासाराम में है। इसी दौरान उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह बातें कही है।