बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Charcha Garam Hai! एक बड़े नेता के महाप्रयाण के बाद एक ही दल के दो बड़े बकैत नेताओं के महाज्ञान का अद्भुत संयोग,कौन किस पर पड़ा भारी...

एक ही सियासी गलियारे के दो नेता। संयोग ऐसा की एक पूर्व बड़े नेता जी का महाप्रयाण हो गया। फिर हुआ कुछ ऐसा की महाप्रयाण पर श्रद्धांजलि स्वरूप महाज्ञान की पैदाइश भी मौके पर हो गई। लेकिन यही खेल हो गया..पढ़िए आगे

Charcha Garam Hai! एक बड़े नेता के महाप्रयाण के बाद एक ही दल के दो बड़े बकैत नेताओं के महाज्ञान का अद्भुत संयोग,कौन किस पर पड़ा भारी...
एक पार्टी अलग अलग राय - फोटो : SOCIAL MEDIA

PATNA :एक दल के दो नेता ,दोनो वक्ता एवं प्रवक्ता। मौका मिलते हीं जुबान लपलपाने लगती हैा जाहिर सी बात है दल के सबसे बड़े नेता ने बोलने की छूट जो दे रखी है। माइक देखते ही इन दोनों का मन कुलबुलाने लगता है। ऑफ दी रिकार्ड छोड़िये टीवी के स्क्रीन और कैमरा के साथ लोगो वाला माइक देखते ही मच्छर की तरह भिनभिनाने लगते हैं। हां एक बात और बता दें कि ये सिर्फ भिनभिनाते हीं नहीं हैं। कब बेजगह बुरी तरह काट लें सामने वाला उसको खुजलाते परेशान हो जाता है।

आदत तो आदत होती है भाई। किसी तरह का घटना क्रम हो, नेता जी मौैका नहीं छोड़ते। क्या मरनी ,क्या जीनी या यूं कहिए पुण्यतिथि ,जन्मतिथि ,स्थापना दिवस। माने यूं समझ लीजिए कि कुछ भी हो। बिना बोले पेट में गैस बन जाता है। हालांकि कई बार फंस भी जाते हैं। लेकिन नेता हैं उसका कोई मलाल नही रहता है।

मरनी जीनी छोड़ते नहीं , एक नेता का निधन हो गया। अब आदत से लाचार नेता जी ने आंव न देखा ताव। अपना सियासी अंक गणित निकाला ,समीकरण बैठाया और रिजल्ट जारी कर दिया। जनता जर्नादन को तो पता है हीं  कि नेता लोग को बोलने के लिए अब एक ही प्लेटफार्म नहीं है, कई प्लेटफार्म पर फूंफकारते रहते हैं.

इसी कड़ी में एक नेता ने कहा कि पार्टी के दिवंगत नेता ने कभी चुनाव नहीं हारा। लेकिन दूसरे नेता ने तुरंत पलटवार कर दिया। उन्होंने बिना देर किए  कह दिया कि दिवंगत नेता के चुनाव नहीं हारने की बात गलत है। वे दो बार चुनाव हारे हैं। अब प्रवक्ता में इतनी मतभिन्नता कैसे हैं, भगवान जानें।

ऋतिक की रिपोर्ट

Editor's Picks