MUZAFFARPUR : तिरहुत स्नातक उपचुनाव का मतदान आज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। गुरूवार सुबह 8 बजे से तिरहुत स्नातक उपचुनाव को लेकर भारी सुरक्षा व्यवस्था की बीच मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई थी। तिरहुत स्नातक उपचुनाव के लिए तिरहुत क्षेत्र में कुल 197 बूथ बनाए गए थे। मुजफ्फरपुर में कुल 86 बूथ बनाए गए थे।
मतदाताओं की संख्या तकरीबन 1 लाख 54 हजार के आस पास थी
इस उपचुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या तकरीबन 1 लाख 54 हजार के आस पास थी। सुबह से ही तिरहुत स्नातक उपचुनाव के मतदान को लेकर तमाम वरीय अधिकारी लगातार अलग अलग बूथों का निरीक्षण करते दिख रहे थे। सुबह ठंड के कारण मतदान की गति कम रही। लेकिन जैसे जैसे गर्मी बढ़ी, मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता गया।
एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बताया
मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने तक लगातार वरीय अधिकारी अलग अलग क्षेत्रों में भ्रमण करते नजर आए। मामले को लेकर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने बताया कि आज मुजफ्फरपुर में तिरहुत स्नातक उपचुनाव को लेकर सुबह 8 बजे से मतदान कि प्रक्रिया शुरू हुई थी और शाम को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान को सम्पन्न करा लिया गया है । इस उपचुनाव का परिणाम 9 दिसंबर को आएगा ।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण शर्मा की रिपोर्ट