बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Tirhut Graduate By-election Result News - तिरहुत स्नातक उपचुनाव का पहले राउंड का परिणाम आया सामने ,जानिए जदयू, राजद और जनसुराज के उम्मीदवार को कितने वोट हासिल हुए

Tirhut Graduate By-election Result News - तिरहुत स्नातक उपचुनाव के मतगणना प्रक्रिया में पहले राऊंड की गिनती पूरी हो चुकी है। पहले राऊंड की समाप्ति के बाद में शिक्षक नेता निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर ब्रजवासी सबसे आगे चल रहे हैं। पहले राउंड के बाद न

पहले राउंड का परिणाम आया सामने

Muzaffarpur -  तिरहुत का ताज किसके सिर पर बंधेगा।  मतगणना की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। जनता का फैसला बस कुछ देर में आपके सामने होगा। मुजफ्फरपुर के MIT कॉलेज परिसर में मतगणना चल रही है।  मतगणना प्रक्रिया में पहले राऊंड की गिनती पूरी हो चुकी है।  पहले राऊंड की समाप्ति के बाद  में शिक्षक नेता निर्दलीय प्रत्याशी बंशीधर ब्रजवासी सबसे आगे चल रहे हैं।  पहले राउंड के बाद निर्दलीय बंशीधर ब्रजवासी को  3133 वोट, जदयू के अभिषेक झा को  1184 वोट ,राजद के गोपी किशन को  1234 वोट और जनसुराज के विनायक गौतम को 1610 वोट  मिले हैं।  

17 प्रत्याशी मैदान में

तिरहुत स्नातक चुनाव में जदयू समर्थित देवेश चंद ठाकुर चुनाव जीतकर एमएलसी बने थे, लेकिन बाद में उन्होंने सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा और जीतने के बाद सांसद बन गए। जिसके कारण से यह सीट खाली हो गया था। उसके बाद तिरहुत स्नातक निर्वाचन का फिर से उपचुनाव हुआ है। तिरहुत उपचुनाव में कुल 18 प्रत्याशी मैदान में है, जिसमे एक प्रत्याशी का निधन हो चुका है। जिसमें एनडीए गठबंधन से जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा चुनावी मैदान में हैं तो महा गठबंधन से राजद समर्थित प्रत्याशी गोपी किशन चुनावी मैदान में हैं।

किसके सिर सजेगा ताज?

वहीं जनसुराज उम्मीदवार के रूप में डॉक्टर विनायक गौतम चुनाव लड़े हैं। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी की बात करें तो शिक्षक नेता बंसीधर बृजवासी सहित कल 17 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग आजमा रहे हैं। तिरहुत प्रमंडल के 4 जिले मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और वैशाली के स्नातक मतदाता ने मतदान किया है। मतगणना होना है और अब यह देखना होगा कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधता है।

मणिभूषण की रिपोर्ट 

Editor's Picks