Bihar news - MVI पर अवैध वसूली का आरोप, मंडल आयुक्त ने किया सस्पेंड
Bihar news - अवैध वसूली में शामिल एमवीआई को निलंबित कर दिया है। एमवीआई पर आरोप है कि वह निजी गाड़ी से अवैध वसूली के लिए जाते थे।

Purnia - पूर्णिया में परिवहन विभाग के एमवीआई (मोटर वाहन निरीक्षक) राम जनम को अवैध वसूली के गंभीर आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार को लगातार मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है। आयुक्त की रिपोर्ट के आधार पर परिवहन विभाग ने एमवीआई को मुख्यालय वापस बुला लिया है और उनके खिलाफ आरोप पत्र तैयार करने का निर्देश दिया है। यह कार्रवाई उन खबरों के बाद हुई है जिनमें एमवीआई की संदिग्ध कार्यशैली का खुलासा हुआ था।
पटना की गाड़ी से करते थे वसूली
यह मामला तब सामने आया जब 14 मई को एक खबर प्रकाशित हुई। खबर में बताया गया था कि एमवीआई राम जनम को सरकारी गाड़ी नहीं मिली थी, फिर भी वे पटना नंबर की एक निजी स्कॉर्पियो से अवैध वसूली के लिए निकलते थे। उनके साथ उनके निजी गुर्गे और एक होमगार्ड का जवान भी होता था।
होमगार्ड जवान ने किया खुलासा
मामले का खुलासा तब हुआ जब परिवहन विभाग के टेस्टिंग ट्रैक पर तैनात होमगार्ड जवान साजन ने खुद स्वीकार किया कि 14 मई की रात उसे एमवीआई ने जांच के लिए ले जाया था। जबकि होमगार्ड जवान जिला परिवहन पदाधिकारी के अधीन काम करते हैं, और इस जांच की कोई सूचना उन्हें नहीं दी गई थी।
सुनसान जगह पर होती थी 'जांच'
अवैध वसूली का यह खेल सुनसान जगहों पर खेला जाता था। 14 मई की रात बायपास रोड पर नेवालाल चौक के पास एक वाहन को ओवरटेक करके रोका गया। इसके बाद कागजात की मांग की गई और फाइन के नाम पर पैसे का लेन-देन शुरू हुआ। यह सब तब हुआ जब पुलिस लिखी निजी गाड़ी में एमवीआई राम जनम बैठे रहे और उनके साथी मोलभाव कर रहे थे।
सरकार की छवि हो रही थी धूमिल
प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एमवीआई राम जनम की कार्यशैली से सरकार की छवि धूमिल हो रही थी। उन्हें कई बार स्पष्टीकरण और चेतावनी दी गई, लेकिन उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ। इसी वजह से उन्हें तत्काल प्रभाव से विभाग को वापस भेज दिया गया है ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।