BHU की छात्रा सहित 2 को रौंदा, 1 घायल,पूर्णिया हाईवे पर शराब तस्करों की कार का तांडव, 2 घंटे सड़क जाम
बिहार के पूर्णिया में शराब लदी तेज रफ्तार कार ने मॉर्निंग वॉक पर निकली तीन नाबालिगों को कुचला, दो छात्राओं की मौत, एक घायल

N4N डेस्क: बिहार के पूर्णिया जिले में धमदाहा-भवानीपुर स्टेट हाईवे पर मॉर्निंग वॉक कर रहे तीन नाबालिगों को एक तेज रफ्तार शराब लदी कार ने टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में BHU की 19 वर्षीय छात्रा राजनंदनी कुमारी और 11 वर्षीय मोनिका कुमारी (नवोदय विद्यालय की छात्रा) की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य छात्र गंगाराम हेंब्रम गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में भर्ती है। तीनों दुर्गा पूजा की छुट्टी में घर आए थे। गुस्साए स्थानीय लोगों ने इसके विरोध में सड़क जाम कर दिया।
इस हादसे से पुरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा है, वही ग्रामीणों ने बताया कि शराबबंदी के बावजूद इलाके में धड़ल्ले से शराब माफियाओं का कारोबार चल रहा है। पुलिस की लापरवाही की वजह से मासूमों को अपनी जान गंवानी पड़ी। अगर दोषियों पर जल्द कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो दोबारा सड़क पर प्रदर्शन करेंगे।
धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी ने कहा कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटनास्थल से कार जब्त कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।