Bihar Train accident: बिहार में फिर टला बड़ा रेल हादसा, समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर मालगाड़ी हुई बेपटरी, मचा हड़कंप
Bihar Train accident: बिहार में एक बार फिर रेलवे की रफ्तार पर सवाल खड़े हो गए हैं। समस्तीपुर–खगड़िया रेलखंड पर सोमवार की शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब रुसेराघाट रेलवे स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी का टैंक वैगन अचानक बेपटरी हो गया।
Bihar Train accident: बिहार में एक बार फिर रेलवे की रफ्तार पर सवाल खड़े हो गए हैं। समस्तीपुर–खगड़िया रेलखंड पर सोमवार की शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब रुसेराघाट रेलवे स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी का टैंक वैगन अचानक बेपटरी हो गया। हादसा होते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी तरह की जान-माल की क्षति नहीं हुई।
मिली जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी समस्तीपुर से खगड़िया की ओर रवाना थी। रुसेराघाट स्टेशन के पास पहुंचते ही अचानक एक टैंक वैगन के पहिये पटरी से उतर गए। तेज आवाज और झटके के साथ हुई इस घटना के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्टेशन पर मौजूद रेलकर्मी और आसपास के लोग तुरंत सतर्क हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही रुसेराघाट स्टेशन के अधिकारियों ने समस्तीपुर रेल मंडल को अवगत कराया। इसके बाद समस्तीपुर से रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। प्रारंभिक जांच में रेलवे अधिकारियों ने बताया कि टैंक वैगन के पहिये में तकनीकी खराबी आने के कारण यह हादसा हुआ। वैगन को दुरुस्त करने का काम फौरन शुरू कर दिया गया, ताकि रेल परिचालन को जल्द से जल्द पटरी पर लाया जा सके।
मंडल के पीआरओ आरके सिंह ने बताया कि रुसेराघाट स्टेशन के समीप मालगाड़ी का एक टैंक वैगन डिरेल हुआ था। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और तकनीकी खामी के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल सुरक्षा के तमाम इंतजामों के बीच मरम्मत कार्य जारी है।
यह कोई पहली घटना नहीं है। कुछ ही दिनों पहले बिहार के जमुई जिले के सिमुलतला इलाके में एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए थे। उस हादसे के कारण हावड़ा–पटना मुख्य रेल मार्ग पर रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई थीं। कई एक्सप्रेस और सवारी गाड़ियों के समय में बदलाव करना पड़ा था, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
पूर्वी रेलवे के आसनसोल डिवीजन के अंतर्गत लाहाबोन और सिमुलतला रेलवे स्टेशन के बीच हुई उस दुर्घटना की भी जांच जारी है। लगातार हो रही इन घटनाओं ने रेलवे की तकनीकी निगरानी और रखरखाव व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह है कि रेल प्रशासन इन हादसों से सबक लेकर सुरक्षा इंतजामों को कितना मजबूत करता है।