Bihar News : बेख़ौफ़ बदमाशों ने पिता-पुत्री को हथियार के साथ भेजा अश्लील वीडियो, जान से मारने दी धमकी, पीड़ित ने अधिकारियों से लगाई गुहार

Bihar News : बिहार में बेख़ौफ़ बदमाशों ने पिता-पुत्री को अश्लील वीडियो के साथ हथियार भेज दिया. वहीँ जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने अधिकारीयों से न्याय की गुहार लगाई है.......पढ़िए आगे

Bihar News : बेख़ौफ़ बदमाशों ने पिता-पुत्री को हथियार के साथ भ
बदमाशों की करतूत - फोटो : SONU SAHNI

SAMASTIPUR : जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रीना कुशवाहा एवं उसके पुत्री के मोबाईल पर अश्लील वीडियो हथियार का फोटो भेजकर उन्हें डराने धमकाने एवं जान से मारने की धमकी पिछले कई हफ्ते से दिया जा रहा है। जिसकी लिखित आवेदन दलसिंहसराय थाना प्रभारी दिया गया। 

हालाँकि थाना द्वारा मामले के गंभीरता पर ध्यान नही दिया गया। इसीलिए लिखित आवेदन अनुमंडल , जिला पुलिस अधीक्षक पुलिस महानिदेशक बिहार को स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज कर अपने और अपने परिवार के सुरक्षा एवं अपराधियों पर कार्रवाई की मांग किया गया है। 

लिखित आवेदन में रीना देवी पति मनोज कुमार सिंह ग्राम पांङ वाड 07 थाना दलसिंहसराय जिला समस्तीपुर निवासी ने अपने आवेदन में लगभग पंद्रह नम्बर से अधिक नम्बर पर आवेदन एवं उसका काल डीटेल दिया है। जिसमें मुख्य नम्बर 8651938792/9153148880/9341784271/8822875141  नम्बर है। 

जहां एक तरफ महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं के सुरक्षा की बात किया जाता है। वही इस प्रकार के आवेदन पर पुलिस की खामोशी आज इस महिला को परेशान कर रहा है।

समस्तीपुर से सोनू की रिपोर्ट