Bihar Election 2025 : पावर स्टार की पत्नी ज्योति सिंह चुनाव प्रचार करेंगे, सवाल पर गोल-मोल जवाब देने लगे भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू....

Bihar Election 2025 : पावर स्टार की पत्नी ज्योति सिंह चुनाव

SASARAM : खबर रोहतास जिला के दिनारा से है। जहां भोजपुरी के चर्चित सिंगर तथा अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू जब एक निर्दलीय प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे तो पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि क्या वे भोजपुरी के पावर स्टार के नाम से चर्चित पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के लिए चुनाव प्रचार करने जाएंगे। इसके बाद अरविंद अकेला कल्लू ने सवाल का गोल-मोल जवाब दिया तथा सवाल से बचते नजर आए। 

बता दे की भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में है। ऐसे में उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने बधाई दी है। लेकिन कोई उनके चुनाव प्रचार में  नहीं गया। ऐसे में जब अरविंद अकेला "कल्लू" जिसे उनके चाहने वाले लोग पवन सिंह के छोटे भाई कहते हैं। 

जब रोहतास जिला के दिनारा के निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह के प्रचार में पहुंचे तो पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि क्या वे ज्योति सिंह के चुनाव प्रचार में जाएंगे, तो उन्होंने सीधा सीधा जवाब नहीं दिया। 

कहा कि वह एक कलाकार है और हमेशा कलाकार के सपोर्ट में रहते हैं। इतना जरूर कहेंगे कि जो अच्छा कलाकार है, जो अच्छे लोग है, जो अच्छा नेता है, उसे जरूर सपोर्ट कीजिए और वोट दीजिए। बता दे कि रोहतास जिला में दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होना है।

सासाराम से रंजन की रिपोर्ट