कोसी पर बन रहा एशिया का सबसे लंबा पुल: जून 2026 तक होगा तैयार, 112 करोड़ की लागत से बदलेगी सुपौल-मधुबनी की तस्वीर

सुपौल में कोसी नदी पर बन रहा एशिया का सबसे लंबा 'बकौर-भेजा पुल' 30 जून 2026 तक हो जाएगा तैयार। डीएम ने किया निरीक्षण, 85% काम पूरा हो चुका है।

कोसी पर बन रहा एशिया का सबसे लंबा पुल: जून 2026 तक होगा तैया

Supaul - बिहार के सुपौल जिले में कोसी नदी पर निर्माणाधीन ऐतिहासिक 'बकौर-भेजा पुल' का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है। एशिया का सबसे बड़ा माना जाने वाला यह पुल 30 जून 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा। बुधवार को सुपौल के जिलाधिकारी (DM) सावन कुमार ने सदर प्रखंड के बकौर स्थित निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तय समय सीमा के भीतर काम पूरा करने का सख्त निर्देश दिया।

85% काम पूरा, डीएम ने दिया 'डेडलाइन' का अल्टीमेटम 

निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ उप विकास आयुक्त (DDC) सुश्री सारा अशरफ, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी और एनएचएआई (NHAI) के अभियंता मौजूद थे। डीएम ने संवेदक (Contractor) और इंजीनियरों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा की। बताया गया कि अब तक लगभग 85 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। डीएम सावन कुमार ने स्पष्ट निर्देश दिया कि हर हाल में जून 2026 तक पुल को जनता के लिए तैयार किया जाए।

111.99 करोड़ की लागत और 10.2 किमी लंबाई 

इस महासेतु की भव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मुख्य पुल की लंबाई 10.2 किलोमीटर है, जबकि एप्रोच रोड को मिलाकर इसकी कुल लंबाई 13.3 किलोमीटर होगी। रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रोजेक्ट लगभग 111.99 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है।

दरभंगा और मधुबनी की दूरी होगी कम 

इस पुल के बन जाने से कोसी क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे। सुपौल से मधुबनी और दरभंगा के बीच की दूरी काफी कम हो जाएगी, जिससे लाखों लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी। यह पुल न केवल यातायात को सुगम बनाएगा, बल्कि कोसी क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को भी रफ्तार देगा।