360 लीटर नेपाली शराब जब्त ,तस्कर कोसी नदी में छलांग लगा कर भागने में रहा सफल

360 लीटर नेपाली शराब जब्त ,तस्कर कोसी नदी में छलांग लगा कर भ

Supaul - 45 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी के द्वारा  विधान सभा चुनाव के मद्देनजर  विशेष जांच की गई। इस दौरान भारी मात्रा में नेपाली शराब को जब्त किया गया।

    जानकारी देते हुए 45वीं वाहिनी कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि  विधान सभा चुनाव के दौरान अवैध कार्य पर अंकुश लगाने के लिए एसएसबी द्वारा निरन्तर प्रयास जारी है। इसी क्रम में सूचना मिली थी कि सीमा चौकीयों  के जिम्मेवारी क्षेत्र में मवेशियों तथा मादक पदार्थ  की तस्करी होने की संभावना है । प्राप्त सूचना के आधार पर सीमा क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया गया।

इस क्रम में 8 नवंबर को सीमा चौकी राजपुरा के द्वारा पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान नेपाल से भारत की ओर छुपाव दार रास्ते से दो संदिग्ध व्यक्ति 5 मवेशियों को लेकर आ रहा था, सुरक्षा दल को देखते ही दोनों व्यक्ति बैल को छोड़ कर नेपाल की और भाग निकले तत्पश्चात पांचों बैल पकड़  कर कानूनी कार्रवाई के बाद  थाना डगमारा को सुपुर्द कर दिया गया।

 जबकि सीमा चौकी सतना के द्वारा बिहार पुलिस के साथ विशेष नाका ड्यूटी के दौरान किया कुल 37.5 लीटर नेपाली शराब की जब्त किया गया।  सुरक्षा दल को देखते ही तस्कर समान फेंक कर फरार हो गया । कानूनी कार्यवाही के बाद बरामद  शराब को मद्य निषेध विभाग सिमराही को सुपुर्द कर दिया गया । 

उन्होंने बताया कि सीमा चौकी नरपतपट्टी ने सूचना के आधार पर विशेष नाका ड्यूटी के दौरान  स्पर संख्या -1827 के समीप किया 1200 बोतल कुल - 360 लीटर नेपाली शराब की जब्त किया गया तथा तस्कर नदी में छलांग लगा कर भाग निकले। कानूनी कार्यवाही के बाद बरामद  शराब को थाना रतनपूरा  को सुपुर्द कर दिया |

उक्त कार्यवाही के दौरान एसएसबी के  सहायक उप निरीक्षक (सामान्य) गुरदेव, भारत भूषण, मुख्य आरक्षी(सामान्य) परविंदर कुमार,एवं बिहार पुलिस के  निरीक्षक  संजय कुमार प्रियदर्शी एवं अन्य जवान उपस्थित रहें।

Report - vinay kumar mishra