Bihar Accident - कॉलेज से घर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

Bihar Accident - ऑटो से घर लौट रहे कॉलेज छात्र को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Bihar Accident - कॉलेज से घर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने
हाजीपुर में कॉलेज छात्र की हादसे में मौत- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali - जिले के राजापाकर थाना क्षेत्र के राजापाकर बेलकुंडा रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजापाकर थाना क्षेत्र के अलीपुर रविदास चौक निवासी रंजीत दास के 25 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार बताया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार बबलू कुमार अपने घर से दिघी स्थित कॉलेज में पढ़ने जाने के लिए निकला था। कॉलेज में पढ़ने के लौट के दौरान अपने घर जाने के लिए टेंपो से उतरा था। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना राजापाकर थाने की पुलिस को दिया। स्थानीय लोगों ने घायल छात्र को इलाज के लिए राजापाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया और घटना की सूचना छात्र के परिजनों को दिया। 

अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने छात्रा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद  शवपरिजनों को सौंप दिया गया है। छात्र की मौत हो जाने से परिजनों में कोहरा मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Nsmch

रिपोर्ट - रिषभ कुमार

Editor's Picks