बेटे तेजस्वी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने राघोपुर में करेंगी 15 किमी लंबा रोड शो, मांगा समर्थन
Vaishali - बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज में सिर्फ 6 दिन बाकी है, इससे पहले गुरुवार 30 अक्टूबर को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी राघोपुर पहुंची। इस दौरान वे बेटे तेजस्वी यादव के सपोर्ट में 15KM तक रोड शो कर रही हैं।

रामपुर श्यामचंद गांव से बिशुनपुर तक रोड शो करते हुए जनता से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वे राजद नेता रविंद्र राय के दरवाजे पर पहुंची हैं। बता दें कि रविंद्र राय का राजद से बहुत पुराना संबंध है।
तेजस्वी यादव के लिए मां राबड़ी देवी कर रहीं प्रचार
राबड़ी देवी इस रोड शो के माध्यम से अपने छोटे बेटे और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के लिए समर्थन जुटाने की अपील करेंगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, राबड़ी देवी मतदाताओं से सीधा संवाद करेंगी और उन्हें तेजस्वी यादव को वोट देने की अपील करेंगी।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि राघोपुर राजद का पारंपरिक गढ़ रहा है, और राबड़ी देवी की मौजूदगी इस सीट पर भावनात्मक जुड़ाव और संगठनात्मक ऊर्जा दोनों को बढ़ावा देगी।
रामपुर श्यामचंद से शुरू होगा जुलूस
RJD की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, रोड शो की शुरुआत रामपुर श्यामचंद पंचायत से होगी। इसके बाद जुलूस गोकुलपुरा, लोरिक टोला, विष्णुपुर होते हुए शिवनगर और बिष्णुपुर गांव तक पहुंचेगा। यह कार्यक्रम देर रात 10 बजे तक चलेगा, जिसके दौरान जनसभा और संवाद कार्यक्रम भी शामिल हैं।
हजारों कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़
राबड़ी देवी के रोड शो को सफल बनाने के लिए पार्टी ने बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं। रैली में हजारों कार्यकर्ता और समर्थक भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार