मोबाइल लूट को लेकर दोस्तों में हुआ झगड़ा, बदला लेने के लिए युवक की हत्या, 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
Vaishali - 2 नवंबर को जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पूर्वी से लापता हुए युवक का शव बरामद होंने के 48 घण्टे के अंदर पुलिस ने अपहरण और हत्या के इस मामले का खुलासा कर दिया।
साथ ही पुलिस ने हत्या में शामिल दोनो युवको को भी गिरफ्तार कर लिया जिनकी निशानदेही पर मर्डर में इस्तेमाल किया गया रॉड और शव को दफनाने में इस्तेमाल किया गया कुदाल सहित मृत युवक मोहन कुमार का मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह पुरानी रंजिश है।इस बारे में एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने बताया कि मृतक़ मोहन और आरोपी राजा राजा पहले दिल्ली में एक साथ काम करता था। जहां मोबाइल टूटने को लेकर दोनो में विवाद हुआ था।
हत्या के बाद शव को दफनाया
जिसमे मोहन ने राजा की पिटाई कर दी थी जिससे नाराज राजा ने छठ पर्व में घर आए मोहन को पार्टी करने के बहाने मिलने के लिए बुलाया और फिर घर से एक किलोमीटर दूर ले जा कर अपने ममेरे भाई विकास के साथ मिकलर मोहन की हत्या कर दी। राजा और विकास ने रॉड से मारकर पहले हत्या की और फिर दोनो ने उसके शव को वहीं दफना दिया।
आरोपी के भाई पर हत्या का आरोप
एसडीपीओ ने यह भी बताया कि आरोपी राजा का ममेरा भाई विकास जो लखीसराय का रहने वाला है जिसपर गुजरात मे भी एक हत्या का मामला दर्ज है और वह गुजरात पुलिस से छिपने के लिए जुड़ावनपुर में रह रहा था।
बता दे कि 2 नवंबर को लापता होने के बाद 7 नवंबर को मोहन का शव जमीन के अंदर से बरामद किया गया था और एसपी ने इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया था।बहरहाल गिरफ्तार दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
रिपोर्ट - रिषभ कुमार