Bihar politics - बिहार में शिक्षा सुधार के लिए नीतीश सरकार की उपलब्धि गिना रहे थे मंत्री जी, भाषण सुनाने के लिए सरकारी स्कूल में छुट्टी घोषित

Bihar politics - Nda के कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए सरकारी स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई। इस दौरान बच्चे स्कूल में घूमते नजर आए।

Bihar politics - बिहार में शिक्षा सुधार के लिए नीतीश सरकार क
एनडीए सम्मेलन के लिए स्कूल में छुट्टी- फोटो : Rishav kumar

Vaishali - वैशाली जिला के वैशाली विधानसभा में जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मंत्री सांसद विधायक सभी शामिल हुए लेकिन मंच से खड़े होकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किए गए कार्य को तमाम नेता जी गिनवा रहे थे। उसमें एक यह भी था कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था किस प्रकार से बदला है और स्कूलों में शिक्षकों की बहाली की बात हो या छात्राओं के बीच सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना से लाभान्वित होकर स्कूल में भारी संख्या में छात्र पढ़ने के लिए आते हैं। 

शिक्षा मंत्री के आने से पहले स्कूल में छुट्टी घोषित

लेकिन जनतांत्रिक गठबंधन के लिए स्कूल के छात्राओं को यह कह दिया गया कि आज बिहार के शिक्षा मंत्री इस स्कूल में आ रहे हैं और स्कूल की छुट्टी 11 बजे ही कर दी गई। इसके बाद स्कूल के ग्राउंड में स्कूल के बच्चे इधर-उधर घूमते दिखे।  स्कूल में शामियाना और टेंट लगाकर नेता जी चुनावी अखाड़ा बना दिया और अपने नेता की उपलब्धि को गिनाते रहे, लेकिन इन बच्चों को भविष्य के बारे में ना तो नेताजी को चिंता था ना ही स्कूल के शिक्षक को।

 स्कूल के शिक्षक ने अपने नाम के खुलासा न होने पर बात करते हुए कहा कि स्थानीय विधायक जी के कहने पर स्कूल की छुट्टी कर दी गई है। नेताजी का स्कूल के ग्राउंड में सम्मेलन का आयोजन होना था। वहीं स्कूल के शिक्षक विधायक जी का बात क्यों नहीं मानते क्योंकि सत्ताधारी दल जेडीयू के विधायक सिद्धार्थ पटेल का आदेश हुआ था। 

2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव होना है जिसके लिए नेताजी फुली तैयारी में लगे हुए हैं जिस स्कूल में बच्चे खेला करते थे उसे स्कूल के ग्राउंड में नेताजी की ओर से भोज की व्यवस्था की गई थी, जो नेताजी के कार्यकर्ता उसे सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे वह उस भोज का आनंद ले रहे थे या उनके साथ जो सुरक्षाकर्मी पटना से चलकर वैशाली विधानसभा के राजकीय उच्च विद्यालय साइन पहुंचे थे वह उसका आनंद ले रहे थे। ‌ 

लेकिन उन बच्चों के भविष्य के बारे में ना ही नेताजी को चिंता था ना स्कूल के शिक्षकों को या सुशासन बाबू का शिक्षा व्यवस्था या यूं कहें कि सरकार के ढेगा पर यह तमाम शिक्षा व्यवस्था चलती है। 

क्या कहते हैं अधिकारी

बेलसर के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय साइन में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन के सवाल पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया था। विभाग से अगर कोई आदेश दिया जाता तो जानकारी होती। उन्होंने एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में विद्यालय में आयोजन को लेकर कोई आदेश नहीं देने की बात कही।


रिपोर्ट -  रिषभ कुमार