Bihar politics – बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे, हैं और रहेंगे, भाजपा सांसद ने कर दिया ऐलान

Bihar politics - छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने साफ कर दिया है कि बिहार के सीएम पद के लिए नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है। वह ही एनडीए का सीएम होंगे।

Bihar politics – बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे, हैं औ
रुडी ने नीतीश कुमार को बताया अपना मुख्यमंत्री- फोटो : रिषभ कुमार

Vaishali -  हाजीपुर के जिला अतिथि गृह में पहुंचे भाजपा के कद्दावर नेता और भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बिहार के मुख्यमंत्री चेहरा एनडीए की ओर से क्लियर कर दिया है।  मीडिया से बात करते हुए राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे, नीतीश कुमार हैं और भविष्य में भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे। 

बता दें कि लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री होने की घोषणा नहीं की जा रही थी। कहा जा रहा था कि बिहार में चुनाव नीतीश कुमार की नेतृत्व में लड़ा जाएगा। लेकिन अब इसको लेकर भाजपा की वरिष्ठ नेता ने क्लियर कर दिया है।  वहीं राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व में बिहार लगातार तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। बिहार अब टेक अप प्वाइंट पर है बिहार में कप्तान से लेकर खिलाड़ी तक सब सेट है सिर्फ उड़ान बची हुई है। 

लालू परिवार पर बोला हमला 

प्रशांत किशोर की ओर से लगातार बिहार में पलायन रोकने की बात की जा रही है। जिसको लेकर राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि प्रशांत किशोर ने अपनी एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई है। यह गलत नहीं है लेकिन वहीं पलायन की जो बात कर रहे हैं। बिहार में लगभग 4 करोड़ लोग 15 साल में पलायन करके दूसरे राज्य में चले गए थे। वह अधिकारी हो या आम लोग हो सभी बिहार छोड़कर लालू राज में बाहर चले गए जो लोग भी बाहर गए।

 वह पूरे भारत में अपना डंका बिहार का बजा दिया अब जो नीतीश कुमार की राज में विकास हो रहा है। जिसके बाद बाहर गए लोग अब बिहार आ रहे हैं वहीं अपने गांव और समाज को सजा रहे हैं। लाल यादव के राज में वोल्टेज बढ़ाने के लिए स्टेबलाइजर लगाने की जरूरत होती थी लेकिन अब बिहार में स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं होती है। बिहार में अगर आप बिजली की बात करते हैं। सड़क की बात करते हैं स्कूल की बात करते हैं। तो अब कोई चीज में स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं होती है। 

तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के यात्रा पर भी बोला हमला ---

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि अभी तेजस्वी यादव और राहुल गांधी दोनों बिहार में पैदल यात्रा कर रहे हैं। जिसमें वह मोटरसाइकिल से कार से और पैदल भी चल रहे हैं तो राहुल गांधी को अभी लग रहा होगा कि कांग्रेस जिस समय बिहार में शासन कर रही थी। उसे समय का बिहार कैसा था अभी नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार कितना बढ़ गया है। 

यात्रा का नहीं होगा फायदा

तेजस्वी यादव राहुल गांधी के द्वारा बिहार में 60 लाख लोगों के नाम काटने की जो बात कही जा रही है। उसमें यह यात्रा से अच्छा रहता कि वह लोग नाम काटने वाले लोगों को वोटर लिस्ट में फिर से नाम जुड़वाते।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार