Bihar News: ITBP जवानों की बस में अचानक लगी आग, मची अफरातफरी, टला बड़ा हादसा
Bihar News: नालंदा से सीतामढ़ी जा रहे ITBP जवानों की बस में अचानक आग लग गई। बस में धुआं उठते ही मौके पर अफरातफरी मच गई...
Bihar News: हाजीपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जब नालंदा से सीतामढ़ी जा रहे ITBP जवानों की बस में अचानक आग लग गई। बस में धुआं उठते ही मौके पर अफरातफरी मच गई और जवानों के साथ आसपास के लोग भी घबरा गए। लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता और समझदारी ने स्थिति को संभाल लिया और आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात यह रही कि बस में सवार किसी भी जवान को ज़रा सी भी चोट नहीं आई।
जानकारी के मुताबिक, चुनावी ड्यूटी पूरी करने के बाद ITBP के सभी जवान बस से नालंदा से सीतामढ़ी वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के रामाशीष चौक के पास बस के आगे के हिस्से से तेज़ धुआं निकलने लगा। ड्राइवर और आगे बैठे जवानों ने तुरंत स्थिति को भांप लिया और बस को साइड में रोककर सभी जवानों को सुरक्षित नीचे उतार दिया।
बस से कूदते ही जवानों ने अपना पूरा सामान नीचे उतार लिया और फायर की स्थिति से निपटने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने भी बिना देर किए बाल्टी और पानी लेकर आग बुझाने में मदद की। कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया और बस पूरी तरह जलने से बच गई।
घटना की सूचना मिलते ही वैशाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ देर तक हाजीपुर-छपरा मुख्य मार्ग पर यातायात बाधित रहा, मगर पुलिस ने हालात संभालते हुए सड़क को दोबारा साफ करवा दिया और वाहनों को रूटिन में बहाल कर दिया।
इसके बाद जवानों के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की गई और सभी ITBP कर्मियों को उसी बस से सुरक्षित सीतामढ़ी रवाना किया गया।
हालांकि घटना अचानक और खतरनाक थी, मगर ड्राइवर की सूझबूझ, जवानों की फुर्ती और स्थानीय लोगों के सहयोग ने एक बड़े हादसे को होने से रोक दिया। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर कुछ देर और होती, तो बस पूरी तरह जल सकती थी।लोगों की बहादुरी और तत्परता की वजह से एक संभावित बड़ा संकट टल गया।
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार