tej pratap v/s tejasvi - तेज प्रताप यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार करने पहुंचे तेजस्वी यादव, कहा – कन्फ्यूजन होने की जरुरत नहीं, पार्टी से बड़ा परिवार नहीं

tej pratap v/s tejasvi - तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के बीच अब आमने-सामने की लड़ाई शुरू हो गई है. आज तेजस्वी ने तेज प्रताप के चुनाव क्षेत्र में प्रचार किया।

tej pratap v/s tejasvi - तेज प्रताप यादव के खिलाफ चुनाव प्रच

Vaishali - वैशाली के हॉट सीट महुआ में पहली वार अपने पार्टी राजद के प्रत्याशी मुकेश रौशन के प्रचार में पहुँचे तेजस्वी यादव नें कहा पार्टी से बड़ा कोई नहीं है, लोंगो से कहा कोई कन्फूजन नहीं है कोई आए या जाये आपलोग लालटेन जला कर यहां से भेजे,

महुआ से लालू के बड़े लाल और तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप राजद से निकाले जाने के बाद अपनी पार्टी jjd से चुनाव लड़ रहे है और ऐसा कयास लगाया जा रहा था कf अपने बड़े भाई तेजप्रताप के खिलाफ तेजस्वी महुआ में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे मगर तेजस्वी नें यह साबित कर दिया कf पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता 

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पार्टी ही माँ बाप होता है और लालू जी ने मुकेश रौशन को टिकट दिया है इसलिए आप लोग कोई कन्फयूजन में नहीं रहे और चुप चाप लालटेन को जिताकर तेजस्वी का हाथ मजबूत करें...

बहरहाल महुआ में तेजस्वी अपने बड़े भाई तेजप्रताप के खिलाफ अपने पार्टी का चुनाव प्रचार में आकर यह तो साबित कर दिया की पार्टी से बड़ा न तो उनका परिवार है और ना ही भाई, अब देखना होगा तेजप्रताप अपने छोटे भाई के खिलाफ राघोपुर में क्या गुल खिलाते है।

रिपोर्ट - रिषभ कुमार