Vaishali Fire: वैशाली में आग का कहर, NH-19 पर टायर गोदाम बना शोला, दमकल की मुश्तैक कार्रवाई से आग पर पाया गया काबू

Vaishali Fire: हाजीपुर–छपरा मुख्य मार्ग NH-19 पर अंजानपीर बालूमंडी के पास मंगलवार की सुबह अचानक ऐसी आग लगी कि पूरा इलाक़ा दहशत में आ गया।

Vaishali Fire
वैशाली में आग का कहर- फोटो : reporter

Vaishali Fire: हाजीपुर–छपरा मुख्य मार्ग NH-19 पर अंजानपीर बालूमंडी के पास मंगलवार की सुबह अचानक ऐसी आग लगी कि  पूरा इलाक़ा दहशत में आ गया। टायर कबाड़ी की दुकान और गोदाम में लगी इस भीषण आग ने देखते ही देखते पूरे ढेर को धू-धू कर ख़ाक कर डाला। चश्मदीदों के मुताबिक, पहले पीछे के जंगल में आग भड़की, जिसकी लपटों का तुफ़ान धीरे-धीरे कबाड़ी गोदाम को अपनी गिरफ्त में लेता चला गया। कोई समझ पाता, उससे पहले पूरा गोदाम शोला-ए-आफ़त बन चुका था।

आग लगते ही इलाके में भागमभाग और अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया। लोग बाल्टियों और पाइपों से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिशें करते रहे, लेकिन लपटों की जद ऐसी थी कि किसी के बस में कुछ न था। आग के तेवर इतने खतरनाक थे कि कुछ ही मिनटों में दुकान का हर सामान जलकर राख में तब्दील हो गया। धुआं आसमान में काला बादल बनकर उठ रहा था और आस-पास के लोग हैरान-परेशान होकर तमाशबीन बन खड़े थे।

कुछ ही देर बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर नगर थाना पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत और मुश्तैकाना कार्रवाई के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक नुकसान इतना ज्यादा हो चुका था कि गोदाम का कोई भी हिस्सा सलामत नहीं बचा। पुलिस पूरे मामले की बारिकी से जांच कर रही है—आखिर आग लगी कैसे? जंगल की आग कबाड़ी दुकान तक कैसे सरक कर आई, इस पर भी मुआइना जारी है।

इलाके में अभी भी दहशत और खामोशी का माहौल है। लोग राहत की सांस ले रहे हैं कि आग आगे नहीं बढ़ी, वरना यह हादसा और बड़ा रूप ले सकता था। पुलिस और दमकल विभाग ने लोगों को आग के मौसम में अतिरिक्त सतर्क रहने की हिदायत दी है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार