bihar Crime - गौरोल की घटना से पुलिस ने नहीं ली सबक, रेप पीड़िता से मांगा सबूत, कार्रवाई नहीं होने पर पीड़िता से दूसरी बार हुआ गैंगरेप

bihar Crime - वैशाली पुलिस ने एक बार फिर रेप के मामले में कार्रवाई की जगह केस को अनदेखी करने की कोशिश की, जिसके बाद पीड़िता से दूसरी बार रेप की घटना हुई।

bihar Crime -  गौरोल की घटना से पुलिस ने नहीं ली सबक, रेप पी
रेप पीड़िता के दूसरी बार हुआ गैंगरेप- फोटो : रंजन कुमार

Vaishali - पातेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में सोई किशोरी को जबरन उठा ले जाकर दो युवकों ने गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद किसी तरह किशोरी अपने घर पहुंची। किशोरी की मां डॉक्टर के पास गई हुई थी। अगले दिन मां के घर लौटने पर किशोरी ने आपबीती सुनाई। जिसके बाद मां ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस पहले तो काफी आना कानी की। लेकिन परिजनों एवं ग्रामीणों के दबाव पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

क्या है पूरा मामला

पातेपुर थाना क्षेत्र के गांव में घर में सोई एक किशोरी को गांव के ही ऊंचे रसूख वाले दो युवकों ने चाकू के बल पर घर से जबरदस्ती उठा लिया। दोनों युवक किशोरी का मुंह दबाकर घर से लगभग दो सौ मीटर दूर नहर पर ले गए। जहां बारी बारी से दोनों युवकों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों ने घटना का वीडियो बना लिया तथा किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने तथा पूरे परिवार के लोगों की हत्या कर देने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार धमकी से डरी सहमी पीड़िता किसी तरह अपने घर चली आई।

घटना वाली रात घर में पीड़िता तथा बुढ़ी दादी थी

बताया गया कि घटना वाली दिन पीड़िता की मां डॉक्टर से दिखाने के लिए बाहर गई थी। रात में नहीं लौट सकी थी। पिता बाहर में रहकर मजदूरी करता है। इसी बीच दोनों आरोपियों ने मौके का फायदा उठा कर घटना को अंजाम दिया। 

पीड़िता   से मांगा रेप का सबूत

मंगलवार की शाम घर लौटने पर पीड़िता ने अपनी आपबीती मां को बताई। मां ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहले तो गैंग रेप का सबूत मांगा। लेकिन ग्रामीणों के सख्त रुख देख कार्रवाई करते हुए एक आरोपी अखिलेश कुमार सिंह उर्फ क्रांतिकारी का पुत्र अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा आरोपी संजय सिंह का पुत्र सचिन कुमार फरार है। घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है।

-दो दिन पूर्व भी किशोरी के साथ हुआ था रेप

बताया गया कि मुख्य आरोपी अंकित ने सचिन के साथ बीते रविवार की रात घर में पीछे से घुसकर किशोरी के गले पर चाकू रख कर रेप किया था। आरोप है दोनों ने घटना का मोबाइल से वीडियो भी बना लिया था।  किशोरी के परिजन डर एवं लोक लज्जा और बदनामी के भय से चुप रह गए थे। वही गांव के ओहदेदार लोगों ने मामले को दबा दिया था। 

पीड़िता के परिजनों की चुप्पी का लाभ उठाकर मनचलों ने सोमवार की रात 11 बजे के करीब पीड़िता को घर से उठाकर नहर पर ले गया। जहां दोनों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है।

 घटना में पुलिस की कार्यशैली भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है। हालांकि पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपित अन्य लोगों को फंसाने एवं घटना को झूठा करार देने के लिए घटना के वक्त चार युवकों के शामिल होने की बात कह रहा है। 

गौरोल में हुई थी ऐसी ही घटना

जिले में इससे पहले  गौरोल थाना क्षेत्र में कॉलेज छात्रा के अपहरण के बाद हत्या का मामला सामने आया था। लेकिन उस समय भी पुलिस ने केस दर्ज करने से मना कर दिया था। जिसके बाद थानाध्यक्ष  को सस्पेंड कर दिया गया।

-क्या कहते है एसडीपीओ

पातेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों द्वारा घर से एक किशोरी को ले जाकर गैंग रेप की घटना को अंजाम देने की सूचना पुलिस को मिली थी। पीड़िता के परिजनों के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा आरोपी फरार है। पुलिस पीड़िता का मेडिकल जांच कराने के लिए सदर अस्पताल लेकर गई है। मामले की जांच की जा रही है। 

संजीव कुमार, एसडीपीओ, महुआ।


रिपोर्ट - रंजन कुमार