PATNA - एक तरफ दूध की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के सबसे मिल्क ब्रांड अमूल ने दूध के दाम घटा दिए हैं। अमूल ने तीन दुग्ध उत्पादों की कीमत में 1 रुपये प्रति लीटर की कटौती की है। इसके मुताबिक, अमूल गोल्ड, ताजा और टी स्पेशल के दाम कम हुए हैं। यह कटौती आज यानी 24 जनवरी से लागू हो गई है।
बता दें कि पहले अमूल गोल्ड 66 रुपए का था. अब यह 65 रुपए में मिलेगा। वहीं अमूल टी स्पेशल की कीमत 63 से 62 रुपए कर दिया गया है। वहीं अमूल फ्रेश पहले 54 रुपए में मिलता था। अब वह 53 रुपए में मिलेगा।
दूसरी डेयरी कंपनियां भी कर सकती है कटौती
अमूल के बाद माना जा रहा है कि दूसरी बड़ी डेयरी कंपनियों द्वारा दूध की कीमतों में कमी की जा सकती है। जिसका फायदा ग्राहकों को होगा।